Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsWoman Assaulted Over Caste Discrimination in Amutalab Village Case Filed

मजदूरी मांगने गई महिला से मारपीट, केस

Maharajganj News - निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल थाना क्षेत्र के अमूतालाब गांव में बीते पहली

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 9 Jan 2025 01:49 AM
share Share
Follow Us on

निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल थाना क्षेत्र के अमूतालाब गांव में बीते पहली जून को मजदूरी मांगने गई एक महिला से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट हुई थी। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मारपीट और एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस को दी गई तहरीर में इस गांव की राजकुमारी ने बताया है कि वह अनुसूचित जाति की है और मजदूरी कर गुजर बसर करती है। उसके घर के बगल में अरदौना गांव निवासी एक व्यक्ति का घर है। वह उसके घर पर कुछ दिन पहले मजदूरी की थी, जिसका पारिश्रमिक मांगने गई तो उसने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली दिया। जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने राजेंद्र यादव निवासी ग्राम अरदौना के खिलाफ मारपीट और एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। एसओ गौरव कन्नौजिया ने बताया कि महिला से मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें