दिन की अपेक्षा रात में सामान्य से अधिक तापमान से ब्लड प्रेशर का खतरा
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बदलते मौसम में सावधानी बरतना जरूरी है। वरना बहुत जल्द
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बदलते मौसम में सावधानी बरतना जरूरी है। वरना बहुत जल्द ब्लड प्रेशर की चपेट में आ जाएंगे। इसकी तस्दीक जिला अस्पताल पहुंचे मरीज कर रहे हैं। ओपीडी में पहुंचे 40 फीसदी से अधिक पीड़ित बीपी के मरीज मिल रहे हैं।
करीब एक सप्ताह से दिन में मौसम सामान्य औसतन तापमान से दो डिग्री कम रह रहा हैं। लेकिन शाम छह बजे से आधी रात तक सामान्य से चार डिग्री अधिक तापमान हो जा रहा है। इस बदल रहे तापमान से विशेषकर 35 प्लस वालों का स्वास्थ्य तेजी से प्रभावित हो रहा है। इस आयुवर्ग के लोग ब्लड प्रेशर के चपेट में आ रहे हैं। इतना ही नही सर्दी-जुकाम और बुखार से पीड़ित हो जा रहे हैं। बुधवार को जिला अस्पताल में अपराह्न दो बजे तक 1076 मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे। इसमें 430 ब्लड प्रेशर के साथ सर्दी-जुकाम और बुखार से पीड़ित शामिल रहे। प्राथमिक इलाज के बाद हालत में सुधार होने पर 412 पीड़ितों को घर भेज दिया गया। लेकिन बीमारी से गंभीर 18 पीड़ितों को भर्ती करना पड़ा। इन सभी पीड़ितों की उम्र 35 प्लस है।
इमरजेंसी से लेकर सभी वार्ड फुल
जिला अस्पताल के 14 बेड वाला इमरजेंसी वार्ड के साथ ही 19 बेड वाले मेडिकल और 20 बेड वाला सर्जिकल वार्ड फुल हो गया है। दस बेड वाले सीनियर सिटीजन वार्ड भी बुजुर्ग पीड़ितों से भर गया है। इन पीड़ितों में सबसे अधिक बीपी और सर्दी-जुकाम व बुखार से पीड़ित शामिल हैं।
सावधानी बरत बीमार होने से बच सकते हैं
जिला अस्पताल के जनरल फिजिशियन एआरटी सेंटर के मेडिकल ऑफिसर डॉ. एवी त्रिपाठी ने बताया कि मौसम के हिसाब से सावधानी बरतना जरूरी है। ठंड महसूस होने पर गर्म कपड़ा पहने। गर्मी महसूस होने पर तत्काल गर्म कपड़ा न निकाले। थोड़ी देर राहत देने के बाद ही गर्म उतारना चाहिए। स्वास्थ्य प्रभावित होने पर तत्काल डॉक्टर से सलाह लें।
दिनचर्या के साथ बदल रहे मौसम से बीपी के साथ सर्दी-जुकाम व बुखार पीड़ितों में इजाफा हो गया है। मरीजों की ठीक से जांच व देखभाल की सलाह दी गई है। इलाज के बारे में मरीजों और तीमारदारों से हर रोज जानकारी ली जा रही है।
डॉ. एपी भार्गव, सीएमएस जिला अस्पताल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।