Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsVocational Education Introduced for Secondary School Students in Maharajganj

नौ विद्यालयों में मिलेगा व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण

Maharajganj News - महराजगंज में माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को अब हाईस्कूल और इंटरमीडिएट स्तर पर व्यावसायिक शिक्षा दी जाएगी। नौ विद्यालयों का चयन किया गया है जहां विद्यार्थियों को विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 1 March 2025 10:45 AM
share Share
Follow Us on
नौ विद्यालयों में मिलेगा व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं अब हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में ही व्यावसायिक शिक्षा मिलेगी। इसके लिए जिले के नौ माध्यमिक विद्यालयों का चयन किया गया है। इसमें छात्र-छात्राओं को विभिन्न ट्रेड का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को आगे व्यवसाय करने में आसानी होगी। प्राजेक्ट प्रवीण योजना के तहत व्यावसायिक शिक्षा दी जाएगी। इसके तहत विद्यार्थियों को उनकी अभिरुचि के अनुसार व्यावसायिक शिक्षा मिलेगी। अगले शैक्षणिक सत्र से पहले इसके लिए स्कूलवार सर्वेक्षण किया जाएगा। जो विद्यार्थी जिस विषय से जुड़ेंगे, उन्हें उसी विषय की शिक्षा दी जाएगी। इसमें कक्षा नौ व 12 के विद्यार्थियों को विभिन्न व्यावसायिक विषयों में महत्व पूर्ण कौशल प्रदान किया जाएगा।

इन विद्यालयों में मिलेगी व्यावसायिक शिक्षा

राजकीय कन्या इंटर कालेज महराजगंज, राजकीय कन्या इंटर कालेज फरेंदा, राजकीय हाईस्कूल विश्वनाथपुर घुघली, राजकीय हाईस्कूल बरवा राजा, राजकीय कन्या इंटर कालेज नौतनवा, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगवानपुर, राजकीय हाईस्कूल परासखाड़ में व्यावसायिक शिक्षा दी जाएगी। आगामी दिनों में अन्य विद्यालयों को भी शामिल किया जाएगा।

इस ट्रेड में दी जाएगी शिक्षा

कृषि,आटोमोबाइल इंजीनियरिंग, आईटी एंड आईटीईएस, प्लालिंग, रिटेल, सिक्युरिटी, इलेक्ट्रिकल वर्क, पावर, सोलर सिस्टम, मोबाइल रिपेयरिंग, टेक्सटाइल डिजाइन, स्पोर्ट्स एंड फिजिकल एजुकेशन, ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक, वेयर हाउस, हेल्थ केयर, कंस्ट्रक्शन, टेली कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रानिक्स एंड हार्ड वेयर, फोटोग्राफी, गारमेंट डिजाइन और डोकेरेशन, डिजिटल मार्केटिंग, टेलीविजन टेक्नोलॉजी आदि ट्रेड को शामिल किया गया है।

माध्यमिक विद्यालयों की छात्र-छात्राओं को व्यावसायिक शिक्षा दी जानी है। इसके लिए जिले के नौ विद्यालय चयनित किए गए हैं। इन विद्यालयों के बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार विभिन्न ट्रेड में पारंगत किया जाएगा।

प्रदीप कुमार शर्मा, डीआईओएस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें