एथलेटिक्स में पकड़ी दीक्षित के छात्र ने जीता गोल्ड
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु द्वारा आयोजित अन्तर्महाविद्यालयीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु द्वारा आयोजित अन्तर्महाविद्यालयीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में पकड़ी दीक्षित स्थित पं. राम अधीन दीक्षित पीजी कालेज के छात्र विपिन मौर्य ने गोल्ड जीता है। एमए के छात्र विपिन ने डिस्कस थ्रो व शॉटपुट में अव्वल स्थान हासिल किया है।
अन्तर्महाविद्यालयीय क्रीड़ा परिषद द्वारा शक्ति स्मारक संस्थान दुल्हिनपुर बलरामपुर में आयोजित प्रतियोगिता में विपिन मौर्य ने यह उपलब्धि हासिल की। प्रबंधक अंजनी कुमार दीक्षित और प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ दीक्षित ने कहा कि विपिन मौर्य की यह उपलब्धि सराहनीय है। इस उपलब्धि के लिए प्राचार्य डॉ. राजेंद्र प्रसाद, उप-प्राचार्य डॉ. प्रदीप यादव, सूर्य नारायण पाण्डेय, विजय सिंह, शैलेन्द्र शर्मा, मेनका पटेल, सना परवीन, राकेश सिंह, आदर्श पाण्डेय ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।