सफाई कर्मी के न आने से खुद सफाई में जुट गए ग्रामीण
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा ब्लाक के सुकरौली उर्फ अरघा गांव में सफाई व्यवस्था पूरी
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा ब्लाक के सुकरौली उर्फ अरघा गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। सफाई कर्मी के न आने पर ग्रामीणों ने खुद सफाई की।
ग्रामीणों का कहना रहा कि गांव में सफाई कर्मी की लापरवाही से गंदगी का अंबार लगा है। जिम्मेदारों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। गांव के रामकरन सिंह, कौशलेंद्र सिंह, मगर रावत, मोनू, संतराम, दिनेश सिंह, लालमन व राजदेव आदि का कहना है कि जब वे ब्लाक व स्थानीय प्रशासन से शिकायती पत्र देने व कार्यालयों का चक्कर लगाकर थक गए, तो उन्होंने स्वयं गांव की गंदगी दूर करने का फैसला लिया। उन लोगों ने खुद गांव की गलियों व रास्तों की सफाई की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।