अपनी मांगो को लेकर मुखर हुए बेसिक शिक्षक
Maharajganj News - देवरिया में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई, जिसमें शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। 1 मई को बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की योजना बनाई गई। 2003 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी...

देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को नगर संसाधन केंद्र स्थित शिक्षक भवन में हुई। इसमें शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा हुई। विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक बैठक में मुखर रहे। एक मई को बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की योजना को अंतिम रूप दिया गया। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने कहाकि प्रदेश नेतृत्व ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर एक मई को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन का एलान किया है। इसमें जिले के शिक्षक बढ़चढ़कर प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचेंगे। वहां मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी को सौपेंगे। उपाध्यक्ष ने कहाकि 2003 के बाद नियुक्त सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन बहाल किया जाए। वर्षों से लंबित पदोन्नति की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करें।
अंतर्जनपदीय व अंतः जनपदीय स्थानांतरण, सभी शिक्षकों के लिए सामूहिक बीमा 10 लाख करना, विद्यालय की संचालन गर्मी में 7 बजे से 12 बजे तक किया जाए। विकलांग शिक्षको को दिव्यांग वाहन भत्ता दिया जाए। जिला मंत्री आनंद प्रकाश यादव ने कहाकि सभी ब्लॉकों के शिक्षक व पदाधिकारी अपने ब्लॉक के बैनर के साथ अधिकाधिक संख्या में धरना में शामिल होकर आंदोलन को मजबूत बनावें। बैठक को जिला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश मणि, संयुक्त मंत्री ऋषिकेश जायसवाल, मीडिया प्रभारी संदीप कुमार द्विवेदी, बैजनाथ पति त्रिपाठी, शफीक अहमद खान, विनोद कुमार मिश्र, जय प्रकाश सिंह, संजय मिश्र, ब्रजेश राव, नित्यानंद यादव, राजेश शर्मा, नरेंद्र प्रताप सिंह, सत्येंद्र सिंह, सूर्य प्रकाश पाण्डेय, राम सिंगार यादव, विशाल यादव ने भी संबोधित किया।
बैठक में सुशील सिंह, अरुण कुमार तिवारी, ओमप्रकाश शुक्ला, रामनिवास यादव, निर्भय राय, लालकृष्ण सिंह, दिलीप प्रताप शुक्ल, फखरे आलम, नंदलाल यादव, रवींद्र यादव, गोविंद मिश्र, दुर्गानंद दीक्षित, रामनाथ प्रसाद, राजकपूर, सुशील यादव, आशुतोष शाह, अरविंद कुमार, ओमप्रकाश यादव, जितेंद्र कुमार यादव, सुभाष यादव, अमितेश बरनवाल, योगेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।