Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsUrs Mela Held at Tajuddin Baba s Shrine in Sinduriya

उर्स मेले में चादर चढ़ाकर मजार पर टेका माथा

Maharajganj News - -सिन्दुरिया में आयोजित हुआ ताजुद्दीन उर्फ झुम्मन बाबा का उर्ससिन्दुरिया में गुरुवार की रात को ताजुद्दीन उर्फ झुम्मन बाबा की मजार पर उर्स मेले का आयोजन

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 18 Jan 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on

सिन्दुरिया, हिन्दुस्तान संवाद। सिन्दुरिया में गुरुवार की रात को ताजुद्दीन उर्फ झुम्मन बाबा की मजार पर उर्स मेले का आयोजन किया गया। क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये लोगों ने चादर चढ़ाकर माथा टेका।

सिन्दुरिया कस्बे के महराजगंज मार्ग से शाम को गागर व चादर यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। गागर यात्रा गांव के साथ सिन्दुरिया मुख्य चौराहा एवं विभिन्न मार्गों पर गागर लेकर गश्त करने के बाद शाम छह बजे झनझनपुर मार्ग पर स्थित मजार पर पहुंची। इसके बाद उर्स मेले में भीड़ उमड़ने लगी। मजार पर कोई कव्वाली व मिलादी प्रोग्राम सुनने पहुंचा था, तो कोई बाबा के मजार पर चादरपोशी करने। मेले को सफल बनाने में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामहरख गुप्ता, पूर्व प्रधान प्रेमसागर गुप्ता, रामनरायन, सहाबुद्दीन अंसारी, समशुद्दीन अंसारी, सफीउद्दीन अंसारी, सेराजुद्दीन, वसीउद्दीन, अली रजा, मुस्तफा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें