एक से आठ तक होंगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं
Maharajganj News - महराजगंज में माध्यमिक शिक्षा परिषद की प्रयोगोत्मक परीक्षाएं एक फरवरी से आठ फरवरी तक आयोजित की जाएंगी। डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हैं और परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की...
महराजगंज। माध्यमिक शिक्षा परिषद की प्रयोगोत्मक परीक्षाएं एक फरवरी से आठ फरवरी तक होगी। डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में प्रयोगात्मक परीक्षाएं सम्पन्न करायी जाएंगी। वहीं यूपी बोर्ड की लिखित परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए डीआईओएस ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर, साफ सफाई को दुरूस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने राजकीय हाईस्कूल बसंतपुर खुर्द, रामनारायण फूलबदन इंटर कालेज भागाटार, श्रीमती जयकुंवरी देवी इंटर कालेज मिठौरा का निरीक्षण किया। निर्देश दिया कि केंद्र व्यवस्थापक हाई इंटरनेट की व्यवस्था करा लें। सीसीटीवी कैमरा 24 घंटे चालू रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।