Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजup board high school and intermediate result 2020 declared mahrajganj topper diksha in high school shalini in intermediate

UP Board Result 2020: महराजगंज में हाईस्कूल में दीक्षा, इंटर में शालिनी ने जिला टॉप किया

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के घोषित परीक्षाफल में महराजगंज की छात्राओं ने बाजी मारी है। हाईस्कूल में कार्मल इंटर कालेज महराजगंज की दीक्षा पांडेय ने 94.50 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉप किया...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , महराजगंज Sat, 27 June 2020 05:14 PM
share Share

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के घोषित परीक्षाफल में महराजगंज की छात्राओं ने बाजी मारी है। हाईस्कूल में कार्मल इंटर कालेज महराजगंज की दीक्षा पांडेय ने 94.50 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉप किया है। दीक्षा ने प्रदेश की सूची में छठवां स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है। वहीं इंटरमीडिएट में पंडित दीनदयाल इंटर कालेज की छात्रा शालिनी मिश्रा ने जिला टॉप किया है। शालिनी को 90.80 प्रतिशत अंक मिला है। परीक्षा परिणाम निकलते ही मेधावी छात्रा-छात्राएं खुशी से उछल पड़े। मिठाइयां खिलाकर अपनी खुशियों का इजहार किया।

हाईस्कूल की परीक्षा में ही सीआरटीएसवीएम इंटर कालेज एसकेएस बाजार के छात्र अक्षय यादव 93.67 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे व राम प्यारे इंटर मीडिएट कालेज आरपीआईसी बीजापार के हिमांशु पांडेय  93.33 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर हैं। वहीं इंटरमीडिएट में पंडित दीन दयाल इंटर कालेज की छात्रा अनन्या पटेल ने 89.60 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा स्थान हासिल किया है। रामप्यारे इंटरमीडिएट कालेज आरपीआईसी बीजापार की छात्रा 89.20 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। 

हाईस्कूल में 82.2 व इंटर में 73.23 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए 
महराजगंज। डीआईओएस अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जिले में हाईस्कूल में 82.25 प्रतिशत व इंटरमीडिएट में 73.23 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। हाईस्कूल की परीक्षा में 41472 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें 38608 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें 31752 उत्तीर्ण हुए, जो 82.24 प्रतिशत हैं। वहीं इंटरमीडिएट में पंजीकृत 32400 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 31611 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 23148 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जो 73.23 प्रतिशत हैं। 

हाईस्कूल के टॉप 10
1- दीक्षा पांडेय
प्रतिशत- 94.50
कार्मल इंटर कालेज धनेवा धनेई 
2- अक्षय यादव
प्रतिशत- 93.67
चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सिसवा बाजार
3- हिमांशु पांडेय
प्रतिशत- 93.33
रामप्यारे इंटरमीडिएट कालेज आरपीआईसी बीजापार सिसवा
4- शशांक जायसवाल
प्रतिशत- 92.83
रामप्यारे इंटरमीडिएट कालेज आरपीआईसी बीजापार सिसवा
5- आशुतोष मिश्रा
प्रतिशत- 91.67
महाराणा प्रताप इंटर कालेज- महराजगंज
6- नम्रता पांडेय 
प्रतिशत- 91.50
चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सिसवा बाजार
7- विशाल कुमार गुप्ता
प्रतिशत- 91.00
पंडित दीनदयाल इंटर कालेज- महराजगंज
8- पुष्पांजलि चौबे
प्रतिशत- 90.33
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मथुरानगर
9- कुंदन वर्मा
 प्रतिशत- 90.17
एसडीएमवी इंटरमीडिएट कालेज इलाहाबाद महराजगंज
10- अभिषेक वर्मा
प्रतिशत- 90.17
रामप्यारे इंटरमीडिएट कालेज आरपीआईसी बीजापार सिसवा
11- अर्पिता पटेल
प्रतिशत- 90.17
पंडित दीनदयाल इंटरमीडिएट कालेज महराजगंज

इंटरमीडिएट के टॉप 10

1- शालिनी मिश्रा
प्रतिशत- 90.80
पंडित दीनदयाल इंटर कालेज- महराजगंज

2- अनन्या पटेल
प्रतिशत- 89.60
पंडित दीनदयाल इंटर कालेज-महराजगंज

3- नंदिनी प्रजापति
प्रतिशत- 89.20
रामप्यारे इंटरमीडिएट कालेज आरपीआईसी बीजापार सिसवा 

4- विद्याधर चौबे
प्रतिशत- 88.60
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मथुरानगर

5- बलजीत
प्रतिशत- 88.20
रामप्यारे इंटरमीडिएट कालेज आरपीआईसी बीजापार सिसवा 

6- सोनू सिंह
प्रतिशत- 87.80
पंचायत इंटर कालेज परतावल बाजार, महराजगंज

7- अभय पांडेय
प्रतिशत- 87.60
जीएसवीएस इंटर कालेज महराजगंज

8- अभिनव कुमार दूबे
प्रतिशत- 87.20
रामप्यारे इंटरमीडिएट कालेज आरपीआईसी बीजापार सिसवा 

9- सूरज वर्मा
प्रतिशत- 86.80
सरदार बीबीपीके इंटर कालेज कसमरिया महराजगंज
10- मोहम्मद सकलैन अहमद
प्रतिशत- 86.60
रामप्यारे इंटरमीडिएट कालेज आरपीआईसी बीजापार सिसवा 


जिले में दस वर्षों का रिजल्ट प्रतिशत 
वर्ष      हाईस्कूल         इंटरमीडिएट
2011    80.43            91.78
2012   90.76         95.13
2013 91.48        94.96
2014     93.5            95.72
2015     91.48        93.53
2016     96.5            95.8
2017     87.87        92.08
2018    75.97        75.05
2019    80.75        68.44
2020     82.25         73.23

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें