Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsUP Board Exams 2024 Strict Measures for Cheating-Free Conduct with 72 606 Students

यूपी बोर्ड परीक्षा का आगाज कल से, तैयारी पूरी

Maharajganj News - यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है, जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 111 केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। कुल 72,606 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। डीएम अनुनय झा ने व्यवस्था का निरीक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 22 Feb 2025 05:09 PM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड परीक्षा का आगाज कल से, तैयारी पूरी

महराजगंज, निज संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा का महाकुंभ 24 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इसमें हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा एक साथ 111 परीक्षा केंद्रों पर होगी। इसमें कुल 72 हजार 606 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। डीएम अनुनय झा ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। परीक्षा को नकल विहीन, सुचितापूर्ण व पारदर्शी ढंग से पूरा कराने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट,सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापकों को कड़ा दिशा निर्देश दिया है। परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी। परीक्षा 111 केंद्रों पर होगी। इन केंद्रों पर कुल 72 हजार 606 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसमें हाईस्कूल के 40119 व इंटरमीडिएट के 32487 परीक्षार्थी शामिल है। परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं को पहुंचा दिया गया है। प्रश्नपत्रों को डबल लॉक में रखा गया है जहां 24 घंटे लगातार सीसीटीवी कैमरा से निगरानी हो रही है। प्रश्नपत्रों को निकालने व सीलबंद करके रखने की कार्यवाही सेक्टर मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक अपने सामने कराएंगे।

डीएम अनुनय झा व एसपी सोमेन्द्र मीना ने परीक्षा केंद्र कोटा मुकुंदपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीसीटीवी कैमरा, कंट्रोल रूम, डबल लॉक आलमारी, साफ सफाई आदि का जायजा लिया। निर्देश दिया कि सभी केंद्रों पर नकल विहीन परीक्षा कराने में तनिक भी लापरवाही न करें।

चार जोन व 14 सेक्टर में बंटा परीक्षा केंद्र

सभी 111 परीक्षा केंद्रों को चार जोन व 11 सेक्टर में बाटा गया है। सभी एसडीएम को जोनल मजिस्टे्रट व जिला स्तरीय अधिकारियों को सेक्टर मजिस्टे्रट बनाया गया है। ये अधिकारी लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। इन्हें परीक्षा में नकल रोकने व कार्रवाई के लिए निर्णय लेने की पूरी छूट है।

पहले दिन इन विषयों की होगी परीक्षा

पहले दिन की परीक्षा में पहली पाली में हाईस्कूल के हिन्दी, प्रारंभिक हिंदी व पहली पाली में इंटरमीडिएट के सैन्य विज्ञान की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में हाईस्कूल को हेल्थ केयर व इंटरमीडिएट का हिन्दी, सामान्य हिन्दी की परीक्षा होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा 2:00बजे से 5:15 बजे तक होगी।

तबीयत खराब होने पर तुरंत मिलेगा उपचार

इसबार परीक्षा में तबीयत खराब होने पर केंद्र पर उपचार की व्यवस्था की गई है। केंद्र पर ही चिकित्सक व कर्मचारी दवाओं के साथ मौजूद रहेंगे। इससे परीक्षार्थियां, शिक्षकों या कर्मचारियों की तबीयत खराब होने पर परीक्षा केंद्र पर तुरंत उपचार हो सकेगा।

लाकबुक में दर्ज होगा स्ट्रांग रूम के खुलने का समय

स्ट्रांग रूम के लिए एक अलग से लॉकबुक बनाया गया है। इसमें स्ट्रांग रूम खुलने और बंद होने का समय दर्ज किया जाएगा। केंद्र व्यवस्थापक व स्टेटिक मजिस्टे्रट की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। खुलने व बंद होने की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगा और उसका समय लाकबुक में दर्ज किया जाएगा।

मुख्य गेट पर ही ले ली जाएगी पूरी तलाशी

परीक्षा के दिन मुख्य गेट पर ही आंतरिक दल द्वारा परीक्षार्थियों की तलाशी ले ली जाएगी। इसमें महिला अध्यापक को भी शामिल किया गया है। छात्रों की तलाशी पुरूष अध्यापक व छात्रा की तलाशी महिला अध्यापक द्वारा ली जाएगी। लेकिन परीक्षा कक्ष में किसी को जूता-मोजा नहीं निकलवाया जाएगा।

बंद रहेंगी फोटो कापी की दुकानें

परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के एक किलोमीटर दूरी तक के सभी फोटो कापी की दुकानें, फोटो कापीयर्स, स्कैनर केंद्र को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। दुकान खुलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केंद्र के एक किलोमीटर तक धारा 144 लागू रहेगा।

नकल करने पर ये होगी सजा

नकल निवारण अध्यादेश 2024 के तहत नकल करना और नकल कराना दोनों अपराध है। इसमें दस वर्ष की सजा, आजीवन कारावास व एक करोड़ रूपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। यदि कोई नकल करते या कराते पकड़ा जाएगा तो उसे प्रशासन जेल भेजने की कार्यवाही करेगा।

दो संकलन केंद्रों पर जमा होंगी कापियां

परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के लिए दो विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसमें सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कालेज आनंदनगर व महराजगंज इंटर कालेज महराजगंज को संकलन केंद्र बनाया गया है।

डीएम कार्यालय में दिखेगा परीक्षा का लाइव

सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे से लैश किया गया है। इसकी कंट्रोल रूम डीएम कार्यालय के सामने कक्ष में बनाया गया है। जहां से डीएम व आलाधिकारी परीक्षा कक्ष के परीक्षा देते बच्चों की गतिविधि देख सकेंगे। यहां 10 कम्पयूटर सेट लगाया गया है। एक कम्पयूटर सेट से दस परीक्षा केंद्र को जोड़ा गया है। परीक्षा की निगरानी के लिए हर कम्प्यूटर पर आठ आठ घंटे के लिए एक एक आपरेटर की ड्यूटी लगाई गई है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर तुरंत कंट्रोल रूम को पता चल जाएगा।

यूपी बोर्ड को नकल विहीन व पारदर्शी ढंग से कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है। प्रशासन स्तर से भी मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रदीप कुमार शर्मा, डीआईओएस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें