Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजUnity and Equality Promoted through From Buddha to Kabir Play at St Joseph s School

एकांकी के जरिए दिया तथागत और कबीर का संदेश

सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रेरणा मंच के कलाकारों ने 'बुद्ध से कबीर तक' एकांकी के माध्यम से जातीय भेदभाव, राजनीति और वैमनस्य के खिलाफ एकता और समानता का संदेश दिया। कार्यक्रम में कबीर और...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 21 Nov 2024 04:58 PM
share Share

सिसवा, हिन्दुस्तान संवाद। सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वाराणसी की संस्था प्रेरणा मंच के कलाकारों द्वारा बुद्ध से कबीर तक एकांकी के जरिए विद्यार्थियों को तथागत व कबीर का संदेश दिया गया। एकांकी में कलाकारों ने जातीय भेदभाव, राजनीति, वैमनस्य व संकीर्ण सोच की मानसिकता से ऊपर उठकर एकता व समानता की भावना को अपनाने का संदेश दिया। बताया गया कि समाज में व्याप्त जातिगत व धार्मिक भेदभाव प्रगति में बाधक है। इसके स्थान पर यदि तथागत व कबीर के विचारों को जीवन में अपनाया जाए तो समाज में प्रेम, सद्भाव व समरसता फैलेगी। कार्यक्रम में मंच के डायरेक्टर फादर आनंद व गुजरात के पूर्व डीजीपी डॉ. विनोद मल्ल ने कबीर व तथागत की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। अंत में विद्यालय के चेयरमैन ओए जोसेफ ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य बैजू चेरियन, उप प्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह, प्रेमसागर चौबे, धनंजय मिश्रा, फणींद्र मिश्र, वर्षा जायसवाल, राजकुमार सिंह, प्रदीप रौनियार, भुनेश्वर मिश्र, अनिल पांडेय, वीरेंद्र त्रिपाठी, मनोरमा जायसवाल, रंजना त्रिपाठी, पूर्णिमा शाही, ओमप्रकाश वर्मा, संजीव कुमार, संजय गुप्ता, सिनसी पीटर, ललितेश गुप्ता, रमा श्रीवास्तव, विंसी चाको आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें