सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में उमड़े लोग, निकाला कैंडल मार्च
Maharajganj News - महराजगंज में पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें कई संगठनों के लोग शामिल हुए और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना और कातिलाना आतंकी हमले के विरोध में चौक क्षेत्र के टीकर-परसौनी गांधी चौराहा पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों व विभिन्न संगठनों के लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सभी वर्गों के लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया। हाथों में मोमबत्तियां लेकर आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए और दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधान संघ जिलाध्यक्ष अनिल जोशी ने कहा कि यह हमला मानवता पर हमला है, जिसे देश कभी स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने सरकार से आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान तैय्यब अंसारी, खुशबुद्दीन, मुजफ्फर, जमालुद्दीन, शैलेश पाण्डेय, कौशल किशोर पाण्डेय, गिरधारी गुप्ता, अरुण कुमार मिश्र, मौलाना मुफ्ती सादिक, राहुल खरवार, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, अर्जेश सिंह, अतुल श्रीवास्तव, कमलेश गुप्ता, महिम्न त्रिपाठी, सागर उपाध्याय, विनोद वर्मा, विनोद मिश्रा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।