शादी समारोह में किया हंगामा, महिलाओं की फोटो-वीडियो बनाई
Maharajganj News - महराजगंज के एक शादी समारोह में दो बिन बुलाए युवक घुस आए और हंगामा मचाने लगे। नशे में होने के कारण उन्होंने महिलाओं की फोटो-वीडियो बनाना शुरू किया और खाने पर टूट पड़े। जब घरातियों ने उन्हें रोका, तो...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एक खुशियों भरे शादी समारोह में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दो बिन बुलाए युवक कार्यक्रम में घुस गए और हंगामा मचाना शुरू कर दिया। लोगों के मुताबिक वे नशे में थे और महिलाओं की फोटो-वीडियो बनाकर उत्पात मचाने लगे। मामला बुधवार की रात चौकी क्षेत्र के एक मैरिज हाल का है। समारोह में वर-वधू पक्ष और मेहमान शादी की रस्मों में व्यस्त थे। इसी दौरान ये दोनों युवक वहां पहुंचे और महिलाओं व लड़कियों की फोटो-वीडियो बनाने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक लगातार महिलाओं से बदसलूकी कर रहे थे और खाने-पीने के सामान पर टूट पड़े।
जब घरातियों ने उन्हें रोका, तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। विवाह में कोई बाधा न आए, इसलिए परिजनों ने संयम बरतते हुए उन्हें शांत कराने की कोशिश की। काफी प्रयास के बाद उन्हें एक कोने में सुला दिया गया। गुरुवार सुबह होश में आने के बाद युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया। दुल्हन के भाई की ओर से थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। पीड़ित परिवार ने आशंका जताई है कि आरोपी युवकों ने जो फोटो-वीडियो बनाए हैं, उन्हें किसी अन्य युवक के मोबाइल पर भेजा गया है, जिससे उनके वीडियो के दुरुपयोग की आशंका बढ़ गई है। चौकी प्रभारी जटाशंकर ने बताया कि परतावल के मैरेज हॉल में किसी भी प्रकार के बवाल की सूचना नहीं मिली है। तहरीर मिलती है तो कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।