भागदौड़ करने के बाद भी आधार संबंधी नहीं हो पा रहे काम
Maharajganj News - भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आधार नंबर जारी किया है, लेकिन लोगों को आधार पंजीकरण और संशोधन कराने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रधान डाकघर में भीड़ के कारण काम में देरी हो रही है।...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को 12 अंकों का आधार नंबर जारी किया है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने जन्मतिथि, नाम, पता, मोबाइल, फोटो, ई-मेल आईडी, लिंग में परिवर्तन कराने के लिए मौका दिया है। पर छोटे से कार्य के लिए शहर के प्रधान डाकघर में जिले के दूर-दराज के लोगों को पहुंच कर काम कराना पड़ रहा है। प्रधान डाकघर में काफी भीड़ होने के कारण लोगों को कई दिन लग जा रहे हैं। लोगों को प्रधान डाकघर में आधार पंजीकरण, आधार में नाम, पता, फोटो, जन्मतिथि में सुधार कराने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। प्रधान डाकघर में पहुंचे अधिकतर लोगों का काम एक दिन में नहीं हो पा रहे हैं। प्रधान डाकघर में आधार संबंधी कार्य के लिए पहुंचे मिठौरा क्षेत्र के ग्राम बरवा राजा निवासी देवेश वर्मा ने बताया कि आधार संबंधी काम कराने में लोगों को काफी सांसत झेलनी पड़ रही है। कई लोगों का आधार में संशोधन कराने पर रद्द कर दिया जा रहा है। ऐसे में लोगों को भागकर दूसरी बार सेन्टर पर आना पड़ रहा है। सदर क्षेत्र के ग्राम चेहरी निवासिनी दुलारी देवी ने बताया कि बच्चों के आधार में बायोमैट्रिक कराने में परेशानी हो रही है। भीड़ में बच्चों को लेकर परेशान होना पड़ रहा है। लोगों को एक छोटे से कार्य के लिए सुबह से लेकर शाम तक प्रधान डाकघर में ही बीत जा रहा है।
बच्चों के बायोमैट्रिक में बड़ी सांसत
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने पांच वर्ष के बाद बच्चों के आधार में बायोमैट्रिक को अनिवार्य कर दिया है। पर अंगूठे का निशान मशीन पर सही नहीं आने पर माता-पिता को काफी सांसत झेलनी पड़ रही है।
हर दिन राजीव नगर में सैकड़ों की जुट जा रही भीड़
महराजगंज नगरपालिका क्षेत्र के राजीवनगर स्थित सीएससी आधार सेवा केंद में हर दिन 140 से 160 तक लोगों का आधार पंजीकरण किए जा रहे हैं। सीएससी के बाहर सुबह छह बजे ही लोगों की भीड़ लग जा रही है। सुपरवाइजर अताउल्लाह अंसारी व मिथलेश वर्मा ने बताया लोगों की भीड़ को देखकर सुबह 8 बजे से कार्य शुरू हो जाता है।
प्रधान डाकघर में आधार संबंधी कार्य के लिए लोगों की भारी भीड़ लग जा रही है। ऐसे में आधार केन्द्र संचालक को त्वरित गति से काम करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। ताकि लोगों की भीड़ को कुछ कम किया जाय।
सोनेलाल पटेल-निरीक्षक प्रधान डाकघर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।