कोहरे की वजह से दो पैसेंजर ट्रेनें 31 जनवरी तक निरस्त
पिछले पांच वर्षों से ट्रेनों के निरस्तीकरण, लेटलतीफी का दंश झेल रहे गोरखपुर-नरकटियागंज रेल रूट के यात्रियों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। विभाग ने कोहरे का हवाला देते हुए इस रूट की चार सवारी...
पिछले पांच वर्षों से ट्रेनों के निरस्तीकरण, लेटलतीफी का दंश झेल रहे गोरखपुर-नरकटियागंज रेल रूट के यात्रियों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। विभाग ने कोहरे का हवाला देते हुए इस रूट की चार सवारी गाड़ियों को सोमवार से 31 जनवरी तक निरस्त कर दिया है। जबकि तीन जोड़ी महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों को भी सप्ताह में एक दिन निरस्त किया है।
इस रेल रूट पर 12 सवारी गाड़ियां चलती हैं। इनमें 6 अप साइड से और 6 ट्रेनें डाउन साइड से संचालित हैं। किंतु विगत पांच वर्षों से ट्रेनों की लेटलतीफी का आलम यह है कि गोरखपुर से नरकटियागंज की 150 किलोमीटर की दूरी तय करने में सवारी गाड़ियों को 6 से 8 घंटे लग जा रहे हैं। हालांकि विभाग ने इसी वर्ष कोहरे और कुंभ मेले में रैक कम होने का हवाला देते हुए दिसंबर से मार्च तक पांच जोड़ी सवारी गाड़ियों को निरस्त किया था। इसमें निरस्त हुई गोरखपुर से नरकटियागंज 55082 तथा नरकटियागंज से गोरखपुर 55081 सवारी गाड़ी मार्च में कुछ दिनों के लिए ही संचालित हुईं थीं। उसके बाद से यह दोनों सवारी गाड़ी इस रूट पर बन्द चल रही हैं।
इस वर्ष कोहरे का हवाला देते हुए 55042 डाउन, 55079 अप तथा पहले से निरस्त चल रही 55080 डाउन व 55081 अप सवारी गाड़ियों को 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक के लिए निरस्त कर दिया गया है।
ये सवारी गाड़ियां होती हैं संचालित
इस रूट पर अप साइड से 55041, 55073, 55079, 55071, 55029, 55081 तथा डाउन साइड से 55042, 55072, 55080, 55082, 55030 तथा 55074 यानी कुल 6 जोड़ी सवारी गाड़ियां संचालित हैं।
ये एक्सप्रेस ट्रेनें सप्ताह में एक दिन रहेंगी निरस्त
12557 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार सप्तक्रांति सुपरफास्ट 18, 25 दिसंबर तथा 1, 8, 15, 22 व 29 जनवरी को निरस्त रहेगी।
12558 आनंदविहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति सुपरफास्ट 19 व 26 दिसंबर तथा 2, 9, 16, 23 व 30 जनवरी को निरस्त रहेगी।
15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस 18 व 25 दिसंबर तथा 1, 8, 15, 22 व 29 जनवरी को निरस्त रहेगी।
15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस 20 व 27 दिसंबर तथा 3, 10, 17, 24 व 31 जनवरी को निरस्त रहेगी।
15273 रक्सौल-आनंदविहार सत्याग्रह एक्सप्रेस 19 व 26 दिसंबर तथा 2, 9, 16, 23 व 30 जनवरी को निरस्त रहेगी।
15274 आनंदविहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस 20 व 27 दिसंबर तथा 3, 10, 17, 27 व 31 जनवरी को निरस्त रहेगी।
-----
इस रूट पर रेल पटरी के नवीनीकरण का कार्य प्रगति पर है। कोहरे की वजह से विभाग द्वारा कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों को सप्ताह में एक दिन के लिए तथा दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को 31 जनवरी तक के लिए निरस्त किया गया है।
संजय गोंड, स्टेशन अधीक्षक-सिसवा बाजार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।