Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजTruck Carrying 120 Quintals of Garlic Goes Missing en Route to Chennai

ठूठीबारी से लहसुन लेकर चेन्नई निकला ट्रक गायब

महराजगंज के ठूठीबारी क्षेत्र से चेन्नई के लिए 120 कुंतल लहसुन ले जा रहा ट्रक रास्ते में गायब हो गया है। व्यापारी ने पुलिस में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 30 Sep 2024 09:25 AM
share Share

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी क्षेत्र से 120 कुंतल लहसुन लेकर चेन्नई के लिए निकला ट्रक रास्ते से ही गायब हो गया है। लहसुन भेजने वाले व्यापारी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

कोतवाली क्षेत्र के टोला धर्मौली निवासी चंदन यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई गांव-देहात से फुटकर में लहसुन खरीदकर इकट्ठा किया था। उसे चेन्नई के बालाजी ट्रेडर्स कोयंबटूर में भेजने के लिए हरियाणा के एक ट्रांसपोर्ट कंपनी से संपर्क किया गया। इस पर ट्रांसपोर्ट मालिक ने माल ले जाने के लिए ट्रक भेजा और धर्मौली के यदुवंशी ट्रेडर्स से ट्रक पर 120 कुंतल लहसुन लोड कर कृषि उत्पादन मंडी समिति से गेट पास लेकर चेन्नई के लिए रवाना हुआ। कई दिन के बाद जब लहसुन अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचा तो व्यापारी ने ट्रक लदे माल की खोजबीन शुरू कर दी। बावजूद उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद पीड़ित व्यापारी ने हरियाणा के ट्रांसपोर्ट कंपनी मालिक, चालक और अलीगढ़ निवासी ट्रक मालिक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। प्रभारी कोतवाल योगेन्द्र कुमार ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें