सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने दी पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन महराजगंज में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन महराजगंज में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में अधिवक्ताओं ने मौन धारण कर पूर्व प्रधानमंत्री के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के राष्ट्र निर्माण में विशिष्ट योगदान को याद करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष करुणाकर पति त्रिपाठी ने उनके कार्यकाल में पारित व लागू, मनरेगा (2005), सूचना का अधिकार (2005), शिक्षा का अधिकार कानून (2009), राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (2013), भूमि अधिग्रहण कानून (2013) की महत्ता पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ अधिवक्ता शंभू शरण पांडेय ने पूर्व प्रधानमंत्री के योगदान को याद करते हुए कहा कि डॉ.° मनमोहन सिंह के आर्थिक सुधारों की नींव पर आज का भारत आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। नवनिर्वाचित महामंत्री अनूप सिंह, सुशील श्रीवास्तव, हमीदुल्लाह खान, अभिजीत सिंह, नरेंद्र श्रीवास्तव, मंजेश पटेल, सुधांशु पांडेय, सत्य प्रकाश सिंह, हरिहर मिश्र, रामराज चौधरी, राजेश पांडेय, अजय चौधरी, घनश्याम तिवारी सहित उपस्थित अधिवक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धासुमन अर्पित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।