कायाकल्प के बाद भगवानपुर विद्यालय की बदली तस्वीर
महराजगंज के नौतनवा ब्लाक के भगवानपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प हुआ है। डीएम अनुनय झा ने इसे गोद लिया और बीडीओ अमित कुमार मिश्रा की देखरेख में इसे मॉडल स्कूल बनाया गया। प्रधान गणेश मद्धेशिया...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा ब्लाक के भगवानपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय की तस्वीर वृहद कायाकल्प के बाद बदल चुकी है। प्रधान गणेश मद्धेशिया ने विद्यालय में बच्चों का प्रवेश कराया और प्रधानाध्यापक को सुपुर्द कर दिया। इस विद्यालय को डीएम अनुनय झा ने गोद लिया है और यह विद्यालय दो ब्लाकों में मॉडल बन गया है।
पहले यह विद्यालय काफी जर्जर था। डीएम के गोद लिए जाने के बाद बीडीओ अमित कुमार मिश्रा की देखरेख में काम शुरू हुआ। प्रधान गणेश मद्धेशिया व सचिव योगेश मद्धेशिया ने विद्यालय में विभिन्न बिन्दुओं पर काम कराकर इसे मॉडल बनाया। प्रधान ने कहा शिक्षा के मंदिर मे बच्चों का भविष्य बनता है। विद्यालय के समस्त स्टाफ मिलकर बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें, जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके। इस दौरान आचार्य पंडित माधव तिवारी, भाजपा युवा नेता गिरजा शंकर पांडेय, शिवेश पांडेय, राधेश्याम जायसवाल, घनश्याम सिंह, डाक्टर अब्दुल अजीज अंसारी, गोपाल प्रजापति, सफीक खां, लोहारी सहानी, मनोज जयसवाल, रामबदन यादव, जगधर, वंशी वर्मा, राजाराम भारतीय, प्रधानाध्यापक गिरिजेश पासवान, सहायक अध्यापक सुधीर पटेल, अरविंद अग्रहरि, अभिषेक मिश्रा, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, पप्पू रौनियार, अजय विश्वकर्मा, शुभांसु चौधरी, शिक्षा मित्र महेश प्रसाद, राजिंदर प्रसाद, शंकुतला यादव आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।