इंजन में खराबी से रेल प्रशासन ने ट्रेन निरस्त की
नौतनवा रेलवे स्टेशन से 6:05 बजे जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 05378 का इंजन तकनीकी खराबी के कारण निरस्त कर दिया गया। यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, जबकि ट्रेन के पायलट और टेक्नीशियन ने इंजन को ठीक करने का...
नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा रेलवे स्टेशन से शनिवार की सुबह से 6.05 बजे गोरखपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 05378 के इंजन में टेक्निकल खराबी आ जाने के कारण निरस्त कर देनी पड़ी। ट्रेन के निरस्त की सूचना के बाद से पैसेंजरों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस दौरान ट्रेन के पायलट व कुछ टेक्नीशियन ने इंजन को चलाने का काफी प्रयास किये, लेकिन सभी असफल रहे। पूरे दिन रेलवे स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन को टेक्नीशियन की टीम ठीक करने में जुटी रही।
नौतनवा रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन सुबह 6:05 बजे चलने वाली 05378 पैसेंजर ट्रेन को शनिवार की सुबह जैसे ही सिग्नल मिलाने के बाद पायलट ने जैसे ही आगे बढ़ाने की कोशिश की ट्रेन का इंजन में टेक्निकल खराबी आ गई। काफी देर तक इंजन के पायलट ने प्रयास किया और फिर कुछ देर बाद टेक्नीशियन भी मौके पर पहुंचे लेकिन सभी के असफल हो जाने के बाद रेल प्रशासन ने ट्रेन को निरस्त कर दिया।
काफी देर तक पैसेंजर ट्रेन में ही बैठे रहे और ट्रेन चलने का इंतजार करते रहे। इस बीच रेल प्रशासन यात्रियों को सुबह 9 बजे जाने वाली दुर्ग एक्सप्रेस एवं 9:40 पर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से यात्रा करने के लिए जानकारी देते रहे। स्टेशन अधीक्षक जफरे आलम ने बताया कि ट्रेन के इंजन में खराबी आ गई थी।
काफी प्रयास के बाद भी सही नहीं होने के बाद ट्रेन को निरस्त किया गया है। पैसेंजरों को सुबह 9 बजे जाने वाली दुर्ग एक्सप्रेस एवं 9 40 पर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से भी जाने की जानकारी दी गई थी। अगले दिन सुबह 6 बजे प्रतिदिन की तरह ही दूसरी ट्रेन रवाना होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।