घुघली निवासी युवक की सऊदी अरब में मौत, कोहराम
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली क्षेत्र के ग्राम रामपुर बल्डीहा बेलवा टोला निवासी एक
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली क्षेत्र के ग्राम रामपुर बल्डीहा बेलवा टोला निवासी एक युवक की सऊदी में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों के अनुसार कमालुद्दीन अंसारी (33) करीब दस साल से सऊदी में ड्राइविंग कर अपने परिवार की जीविका चलाता था। 14 माह पूर्व घर आया था। सोमवार को पत्नी रुकसाना द्वारा लगातार फोन करने बावजूद उसका कॉल रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद सऊदी में रह रहे कमालुद्दीन के चचेरे भाई सद्दाम को कमालुद्दीन के रूम पर जा कर बात कराने को कहा। सद्दाम जब कमालुद्दीन के रूम पर पहुंचा तो कमालुद्दीन का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उसके कपिल को सूचना दी। इसके बाद कपिल ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़ कर अन्दर गई तो देखा कमालुद्दीन अचेत पड़ा हुआ है। इसके बाद कपिल व सद्दाम उसे हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टर ने कमालुद्दीन को मृत घोषित कर दिया। इस मौत की सूचना मिलते परिजनों में कोहराम में मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
मासूम के सिर से उठ गया पिता का साया
कमालुद्दीन के सऊदी में हुई मौत की खबर से पूरे गांव में मातम छा गया। फालिज से पीड़ित बिस्तर पर पड़े पिता व बुजुर्ग माता पर विपत्ति का बादल टूट गया है। तीन भाइयों में वह सबसे बड़ा था। बेसुध पत्नी रुकसाना का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। कोई उसे ढांढस बंधाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। ढाई वर्षीय बेटे हमजा के सिर से असमय में ही पिता का साया उठ गया। बच्चे को देख हर किसी की आखें नम हो जा रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।