सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, तीन गंभीर
Maharajganj News - निचलौल में बाली कॉलेज के सामने दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर होने से धर्मराज गुप्ता (20) की मौत हो गई। इस हादसे में तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और घायलों...
निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल-महराजगंज मार्ग पर बाली कॉलेज के सामने रविवार की देर शाम को दो बाइकों में आमने-सामने की तेज टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार धर्मराज गुप्ता (20) निवासी घोड़हवा वार्ड कस्बा निचलौल की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इन तीनों को सीएचसी निचलौल के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
निचलौल कस्बे के घोड़हवा मोहल्ला निवासी धर्मराज अपनी बाइक पर अपने मोहल्ले के दोस्त धीरज चौधरी को लेकर किसी कार्य से जा रहा था। इस बीच सामने से दूसरी बाइक से वशिष्ठ प्रजापति निवासी ग्राम बूढ़ाडीह कला थाना निचलौल और धीरेन्द्र गुप्ता निवासी ग्राम बकुलडीहा थाना ठूठीबारी आ गए। बाली कॉलेज के सामने दोनों बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में धर्मराज की मौके पर मौत हो गई और अन्य तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायलों को इलाज के लिए निचलौल सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी के डॉक्टरों ने तीनों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एसओ गौरव राव कन्नौजिया ने बताया कि सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस जरूरी कार्रवाई कर रही है।
छह महीने पहले बहन व एक महीने पहले पिता की हुई थी मौत
हादसे में जान गंवाने वाला धर्मराज दो भाइयों में छोटा और घर का कमाऊ सदस्य था। उसकी बहन की छह महीने पहले मौत हुई थी। अभी इस दुख से वह उबर ही रहा था कि एक महीने पहले उसके पिता तुलसी की मौत हो गई। पिता का ब्रह्मभोज संपन्न होने के दो सप्ताह बाद रविवार को हुए सड़क हादसे में उसकी मौत होने से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। उसकी असमय मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।