महराजगंज में खेत में कंबाइन की चपेट में आई महिला, मौत
Maharajganj News - महराजगंज के ठूठीबारी में एक बुजुर्ग महिला कंबाइन से गेहूं कटाई के दौरान गाड़ी की चपेट में आ गई। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के रामनगर सिवान में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। कंबाइन से गेहूं कटाई के दौरान खेत में गेहूं का बाल चुन रही एक बुजुर्ग महिला गाड़ी की चपेट में आ गई। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।
ठूठीबारी के सड़कहवा की रहने वाली लक्ष्मी देवी बुधवार को रामनगर सिवान में खेत की कटाई के दौरान पहुंची। कंबाइन मशीन के पीछे-पीछे चलते हुए वह गेहूं के गिरे बाल को चुनकर इकट्ठा कर रही थी। इसी बीच कंबाइन चालक ने गाड़ी बैक किया और वह उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे परिवार के लोग उसे आनन-फानन में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले गए, लेकिन वहां पहुंचने तक उसकी मौत हो गई थी।
कंबाइन चालक के अनुसार वह एक खेत में गेहूं काटकर दाना निकाल रहा था। इसी दौरान महिला मशीन के पीछे गेहूं की बाल चुन रही थी। चालक ने बताया कि उसने मशीन को पीछे की ओर चलाया, लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि महिला इतने करीब है। अचानक मशीन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद मौके पर मौजूद परिजन और आसपास के लोग आनन-फानन में उसे इलाज के लिए ले गए, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। लोगों ने चालक की लापरवाही को हादसे का कारण बताया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला परिषदीय विद्यालय में रसोइया का काम करती थी।
हादसे की जानकारी पर पुलिस टीम पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी।
राघवेन्द्र सिंह, कोतवाल-ठूठीबारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।