Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsTragic Accident Claims Lives of Two Women Returning from Ceremony in Maharajganj

हल्दी कार्यक्रम से लौट रहीं तीन महिलाओं को गाड़ी ने रौंदा, दो की मौत

Maharajganj News - महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा हुआ। हल्दी कार्यक्रम से लौट रहीं तीन महिलाओं को किसी वाहन ने रौंद दिया। इस दुर्घटना में बिंद्रावती (45) और शकुंतला (46) की मौत हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 1 March 2025 12:17 PM
share Share
Follow Us on
हल्दी कार्यक्रम से लौट रहीं तीन महिलाओं को गाड़ी ने रौंदा, दो की मौत

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल- कप्तानगंज मार्ग पर छातीराम नहर पुल के समीप शुक्रवार की आधी रात एक बड़ा हादसा हो गया। एक हल्दी कार्यक्रम से पैदल घर लौट रहीं तीन महिलाओं को किसी गाड़ी ने रौंद दिया। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गई।

परतावल नगर के एक इंटर कालेज में दाई का काम करने वाली तीनों महिलाएं शुक्रवार की रात प्रबंधक के घर आयोजित हल्दी कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं। कार्यक्रम से भोजन कर के पैदल ही अपने घर परतावल के आंबेडकरनगर लौट रही थीं। अभी वे छातीराम नहर पुल तक पहुंची थी कि इसी दौरान किसी वाहन ने तीनों महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दिया।

इस हादसे में बिंद्रावती (45) की मौके पर मौत हो गई, जबकि शकुंतला (46) की बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल फूलमती का इलाज चल रहा है। इस घटना से नगर में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

इस संबंध में चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें