सड़क हादसे में एक की मौत, एक गंभीर
Maharajganj News - महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता।सदर कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी-खुटहा मार्ग स्थित सिसवा जाने वाली सड़क के पास शुक्रवार की शाम एक हादसा हो गया। बाइक की ठोकर से
महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी-खुटहा मार्ग स्थित सिसवा जाने वाली सड़क के पास शुक्रवार की शाम एक हादसा हो गया। बाइक की ठोकर से एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिंहपुर टोला जनकपुर निवासी रामजतन वर्मा (70) खुटहा की ओर जा रहा था। पकड़ी-खुटहा मार्ग पर सिसवा जाने वाली सड़क के पास सामने से अचानक आई बाइक की चपेट में आ गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चालक अमन प्रजापति (20) निवासी ग्राम खैंचा थाना पनियरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पकड़ी चौकी पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने रामजतन वर्मा को मृत घोषित कर दिया। कोतवाल सत्येन्द्र राय ने बताया कि हादसे में एक शख्स की मृत्यु हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।