Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsTractor-Trolley Hits Motorcycle in Maharajganj Two Injured

ट्रैक्टर-ट्रॉली व बाइक की टक्कर में दो युवक गंभीर

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली थाना क्षेत्र के बारीगांव में ईट भट्ठे के समीप

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 26 April 2025 08:52 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर-ट्रॉली व बाइक की टक्कर में दो युवक गंभीर

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली थाना क्षेत्र के बारीगांव में ईट भट्ठे के समीप देर रात एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली लेकर फरार हो गया।

हादसे की सूचना पर जखीरा चौकी प्रभारी मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। दोनों घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस से घुघली सीएचसी भेजा, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनकी नाजुक हालत देख डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों की पहचान घुघली थाना क्षेत्र के हरखा प्यास निवासी अजय राजभर(24) व कुशीनगर के पडरौना निवासी किशन (27) राजभर के रूप में हुई है। घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि दोनों घायल व्यक्तियों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। वहीं दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। मामले में जरूरी कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें