गोल्ड मेडल पाकर मेधावियों ने बढ़ाया जिले का मान
महराजगंज में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से जुड़े महाविद्यालयों के मेधावियों को राज्यपाल आनंदीबेन द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। शिवांगी मिश्रा, नीतू पटेल और संदीप जैसे छात्रों को उनके उत्कृष्ट...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर से सम्बद्ध जिले के महाविद्यालयों में पढ़ रहे मेधावियों ने अपनी कक्षा में विश्वविद्यालय को टॉप किया है। इस पर उन्हें सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की ओर से राज्यपाल आनंदीबेन ने मंगलवार को गोल्ड मेडल दिया गया।
सोनपति देवी महिला पीजी कालेज की एमए राजनीति विज्ञान विषय की छात्रा शिवांगी मिश्रा को राज्यपाल ने गोल्ड मेडल ने गोल्ड मेडल दिया। इस दौरान शिवांगी की माता साधना मिश्रा व पिता नर्वदेश्वर भी मौजूद रहे। जवाहरलाल नेहरू पीजी कालेज महाराजगंज के प्राचीन इतिहास विषय में छात्रा नीतू पटेल को गोल्ड मेडल मिला। इस महाविद्यालय के बीपीएड के छात्र संदीप को भी गोल्ड मेडल दिया गया। प्रबंधक डॉ. बलराम भट्ट ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि कठिन तप का ही नतीजा है गोल्ड मेडल का मिलना। प्राचार्य डॉ.अजय कुमार मिश्रा, एलबीएस के प्राचार्य राम पांडेय, सोनपति के प्राचार्य डॉ. हरिप्रकाश शर्मा, डॉ. विजय आनंद मिश्रा, डॉ. ज्योत्सना मिश्रा, डॉ. नंदिता मिश्रा, डॉ. केआर यादव, डॉ. शांतिशरण मिश्र, प्रिया दुबे, तेजबहादुर वर्मा, गायत्री पटेल, शुभम प्रजापति, आराधना पांडे, हरिओम पांडेय, सुमित्रा पांडेय, दीपमाला पटेल, विनय पटेल, राजकिशोर पटेल आदि मौजूद रहे।
परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कालेज की चार छात्राओं को गोल्ड मेडल मिला है। इसमें बीएड से अनामिका मिश्रा, अंग्रेजी से सोनिया शर्मा,शिक्षा शास्त्र से पारुल सिंह, समाज शास्त्र से कल्पना दुबे को गोल्ड मेडल दिया गया। इसमें अनामिका मिश्रा को राजा रतन सेन स्मृति गोल्ड मेडल भी दिया गया। महाविद्यालय के प्रबंधक बजरंग बहादुर सिंह ने छात्राओं का हौसला बढ़ाया है। प्राचार्य अशोक भारतीय, वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. अभिमन्यु शर्मा, बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. यशवंत सिंह, प्रवक्ता मुरलीधर जायसवाल, डॉ. सत्य प्रकाश मौर्य, विंध्याचल चौरसिया, रंजन यादव, डॉ. पुष्पा पांडेय, संजय विश्वर्मा, मोबीन, डॉ. मुकुलेश्वरी गुप्ता सरिता गौतम आदि ने बधाई दी है।
सरस्वती देवी महिला पीजी कालेज टिकुलहिया और सरस्वती देवी पीजी कालेज निचलौल की तीन छात्राओं ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल हासिल किया है। इस उपलब्धि पर कालेज के शिक्षकों व प्रबंधतंत्र ने बधाई दी है। बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा शिवानी चौधरी ने विज्ञान संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया है। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने स्वर्ण पदक दिया। शिवानी के पिता विजय चौधरी एक किसान हैं।
दीक्षांत समारोह में सरस्वती देवी पीजी कालेज निचलौल की छात्रा श्वेता कसौधन ने तीन गोल्ड मेडल हासिल किया है। उसे तीन गोल्ड मेडल स्नातक के सभी संकायों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने, वाणिज्य संकाय में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने और बी काम में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए गोल्ड मेडल मिला है। इस कालेज की गोल्ड मेडल पाने वाली तीसरी छात्रा अदिति जायसवाल हैं। उसने एमकाम में सर्वाधिक अंक मिलने पर गोल्ड मेडल मिला है। वह नगर पंचायत चौक बाजार की निवासिनी है। इन छात्राओं ने बताया कि कालेज के शैक्षणिक वातावरण व माता-पिता तथा गुरुजनों के स्नेह व कुशल मार्गदर्शन से यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। कालेज की तीन छात्राओं को गोल्ड मेडल मिलने पर प्रबंधक पवन दुबे, श्वेतालाना दुबे, गोपाल ओझा, वशिष्ठ पांडेय, सच्चिदानंद दुबे, आलोक पांडेय, धर्मेंद्र पटेल, प्राचार्य सुनील पांडेय, प्राचार्य श्याम बिहारी अग्रवाल, उप प्राचार्य आदित्य सिंह, सतेंद्र, प्रदीप दुबे, डॉ. रामदरश, बृजेश उपाध्याय, संदीप, सर्वेश, अवनीश, प्रमोद शर्मा ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।