Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsThree Injured in Separate Road Accidents in Nichlaul Including Dancer

अलग-अलग सड़क हादसों में डांसर समेत तीन घायल

Maharajganj News - निचलौल क्षेत्र में बुधवार को अलग-अलग सड़क हादसों में एक डांसर समेत तीन लोग घायल हो गए। शिवलाल गुप्ता की बाइक एक साइकिल सवार से टकराई, जबकि एक ड्रामा पार्टी के डांसर अनिल और उसके साथी को टेम्पो ने पीछे...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 20 Feb 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
अलग-अलग सड़क हादसों में डांसर समेत तीन घायल

निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल क्षेत्र में बुधवार को अलग-अलग सड़क हादसों में एक डांसर समेत तीन लोग घायल हो गए। तीनों का इलाज निचलौल सीएचसी में चल रहा है।

निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम कोहड़वल टोला सिसवाडीह निवासी शिवलाल गुप्ता अपनी बाइक से किसी काम से पुरैना रोड पर जा रहा था। इस बीच देऊरवा गांव के सामने उसकी बाइक में एक साइकिल सवार आकर टकरा गया। इस हादसे में शिवलाल के चेहरे और आंख पर गंभीर चोट लग गई। उसे इलाज के लिए निचलौल सीएचसी पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इसी दिन दूसरी घटना बार्डर के समीप रेंगहिया गांव के पास हुई।

एक ड्रामा पार्टी का डांसर अनिल निवासी ग्राम टीकर परसौनी थाना चौक अपने साथ बाइक से प्रमोद निवासी ग्राम पिपरिया थाना चौक को लेकर नेपाल की तरफ से आ रहा था। इस बीच रेंगहिया गांव के पास एक टेम्पो में पीछे से ठोकर मार दिया। इस हादसे में अनिल को गंभीर चोट लग गई और वह अचेत हो गया। उसका साथी भी चोटिल हो गया। ग्रामीणों ने एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को इलाज के लिए निचलौल सीएचसी भिजवाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें