Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजThana Samadhan Divas Held in Maharajganj 104 Complaints Registered

थाना समाधान दिवसों में आए 104 मामले, 17 निस्तारित

महराजगंज जिले में शनिवार को सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। कुल 104 शिकायतें आईं, जिनमें से 17 का मौके पर निस्तारण किया गया। डीएम अनुनय झा और एसपी सोमेन्द्र मीना ने निचलौल थाने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 23 Nov 2024 11:42 PM
share Share

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। शनिवार को जिले के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 104 शिकायतें आईं, जिनमें से 17 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। डीएम अनुनय झा व एसपी सोमेन्द्र मीना ने निचलौल थाने में शिकायत सुनी।

डीएम व एसपी के समक्ष निचलौल थाने में लोग अपने मामले लेकर पहुंचे। दस लोगों की शिकायत सुनते हुए आला अधिकारियों ने तीन मामलों का मौके पर निस्तारण किया। बाकी मामलों को समयबद्ध निस्तारित करने का निर्देश दिया। एसपी ने निर्देश दिया कि जमीन संबंधी मामलों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम भेजकर निराकरण कराया जाए।

उन्होंने जमीन संबंधित थाना स्तर, आईजीआरएस व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करने और समाधान दिवस के दिन दोनों पक्षों को बुलाकर संयुक्त टीम द्वारा निस्तारित करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में सभी सीओ ने अपने सर्किल के थानों व थाना प्रभारियों ने अपने थाने में समाधान दिवस का आयोजन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें