पोल्ट्री फार्म से पिकअप लेकर भागे किशोर ने मारी ठोकर, पलटी
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। चौक थाना क्षेत्र के ग्राम मधुबनी स्थित एक पोल्ट्री फार्म का

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। चौक थाना क्षेत्र के ग्राम मधुबनी स्थित एक पोल्ट्री फार्म का पिकअप लेकर एक किशोर लेदी गांव में आ गया। वह एक ठेले को ठोकर मारने के बाद नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। इस हादसे में किशोर भी घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को उसके स्वामी को सौंपा।
चौक क्षेत्र के ग्राम मधुबनी में इसी गांव के निवासी यासीन पोल्ट्री फार्म संचालित करता है। पोल्ट्री फार्म पर जरूरी कार्य के लिए उसने एक पिकअप रखा है। पिकअप को धुलाई कराकर वह वहीं पर खड़ा किया था। गाड़ी में चाबी लगी उसने छोड़ दिया था। उसके पोल्ट्री फार्म पर मधुबनी एक किशोर काम करता है और गाड़ी चलाना नहीं जानता है। वह गाड़ी को स्टार्ट करके लेकर चल दिया और निचलौल कस्बा होते हुए लेदी जंगल के रास्ते होकर लेदी गांव की तरफ जाने लगा। इस बीच करमहिया निवासी एक व्यक्ति अपना ठेला लेकर उधर से आ रहा था। किशोर ने पिकअप से ठेला में ठोकर मार दिया। इसके बाद वह गाड़ी का नियंत्रण खो बैठा और पिकअप अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। हादसे को देखकर आसपास के लोग जुट गए और किशोर को गाड़ी से बाहर निकाले। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नजदीक के चौराहे पर इलाज कराया गया। इस बीच मौके पर पहुंची चौक पुलिस ने पूरी जानकारी के बाद पोल्ट्री फार्म के मालिक को बुलाकर गाड़ी उसे सौंप दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।