अपहृत किशोरी को पुलिस ने 24 घंटे में बरामद किया
Maharajganj News - नौतनवा कस्बे की किशोरी का अपहरण करने वाले युवक को पुलिस ने बनैलिया मंदिर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर अपहरण और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। किशोरी को चिकित्सा परीक्षण के लिए...
नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा कस्बे की एक किशोरी को बहला-फुसलाकर अपहरण करने वाले परसामलिक क्षेत्र के आरोपी युवक को पुलिस ने कस्बे के बनैलिया मंदिर चौराहा से रविवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक को अपहरण एवं पॉक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया है। जबकि किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है।
प्रभारी निरीक्षक नौतनवा धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कस्बे के एक मोहल्ले की रहने वाली किशोरी को बहला-फुसला कर अपहरण किए जाने की शिकायत किशोरी के पिता ने की थी। उन्होंने बताया कि शिकायत पर तत्काल आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी गई थी। आरोपी युवक कस्बे के बनैलिया मंदिर चौराहे से किशोरी को साथ लेकर कहीं भाग निकलने की फिराक में था, तभी उसे दबोच लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।