गैर जनपद तबादला के लिए काउंसलिंग में उमड़े शिक्षक, इन्हें मिल रही वरीयता
अंर्तजनपदीय स्थानांतरण कराने के लिए महराजगंज सदर बीआरसी पर आयोजित काउंसलिंग में शिक्षक उमड़ रहे हैं। शुक्रवार को फरेंदा, पनियरा व परतावल ब्लाक में तैनात उन शिक्षकों की काउंसलिंग हुई जो गैर जनपद तबादला...
अंर्तजनपदीय स्थानांतरण कराने के लिए महराजगंज सदर बीआरसी पर आयोजित काउंसलिंग में शिक्षक उमड़ रहे हैं। शुक्रवार को फरेंदा, पनियरा व परतावल ब्लाक में तैनात उन शिक्षकों की काउंसलिंग हुई जो गैर जनपद तबादला के लिए आनलाइन आवेदन कर चुके हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की टीम शिक्षकों के सभी शैक्षणिक व प्रशिक्षण दस्तावेजों की जांच व मिलान कर रही है।
सदर बीआरसी में आयोजित काउंसलिंग में दूसरे दिन शुक्रवार को फरेंदा, पनियरा व परतावल ब्लाक के 367 शिक्षक उपस्थित हुए। पहले दिन गुरुवार को सदर, सिसवा व मिठौरा क्षेत्र के 305 शिक्षक काउंसलिंग में शामिल हुए थे। अभी दो दिन और काउंसलिंग चलेगी। उसके बाद आख्या उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा।
1480 शिक्षकों ने किया है आवेदन
अंर्तजनपदीय स्थानांतरण के लिए परिषदीय विद्यालय में तैनात 1480 शिक्षकों ने आनलाइन आवेदन किया है। आवेदन के जांच-पड़ताल की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विभाग इसको लेकर बेहद सतर्क है। शिक्षकों के अभिलेखों की सघनता के साथ जांच हो रही है। विभाग की कोशिश है कि अंर्तजनपदीय स्थानांतरण में कोई फर्जी शिक्षक अपना तबादला ना करा पाए।
अंर्तजनपदीय स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों की काउंसलिंग की जा रही है। इस दौरान उनके सभी मूल अभिलेखों की जांच कराई जा रही है। दो दिन में 672 शिक्षकों की काउंसलिंग हो चुकी है। रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी। गैर जनपद स्थानांतरण सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से होना है। जिले स्तर से आदेश का अनुपालन कराया जाएगा।
जगदीश शुक्ल-बीएसए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।