Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsTeacher Dismissed for Fake TET Certificate in Maharajganj

फर्जी टीईटी प्रमाण पत्र मिलने पर शिक्षिका बर्खास्त

Maharajganj News - महराजगंज में प्राथमिक विद्यालय पड़री बुजुर्ग की सहायक अध्यापिका सुमन यादव को फर्जी टीईटी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता ने जांच रिपोर्ट के आधार पर यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 19 Nov 2024 12:46 AM
share Share
Follow Us on
फर्जी टीईटी प्रमाण पत्र मिलने पर शिक्षिका बर्खास्त

महराजगंज, निज संवाददाता। बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता ने फर्जी टीईटी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रही सदर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पड़री बुजुर्ग में तैनात सहायक अध्यापिका सुमन यादव को बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई शिकायत के बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है। बीएसए ने बीईओ सदर को बर्खास्त शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है।

बीएसए ने बताया कि शिक्षिका सुमन यादव के खिलाफ कूटरचित ढंग से नियुक्ति कराने की शिकायत मिली थी। आरोप था कि शिक्षिका जिस अनुक्रमांक वाले टीईटी प्रमाण पत्र लगाई है, उस रोल नंबर पर ऊषा सैनी का नाम है और वह अभ्यर्थी टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण नहीं है। जांच में शिकायत सही मिलने पर शिक्षिका को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का आदेश जारी किया गया था। जांच रिपोर्ट के आधार पर उसे बर्खास्त कर दिया गया।

बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि सदर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पड़री बुजुर्ग में तैनात सहायक अध्यापिका सुमन यादव की नियुक्ति में फर्जीवाड़ा की शिकायत मिली थी। जांच में शिकायत सही मिलने पर जांच रिपोर्ट के आधार पर बर्खास्त कर दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई है।

कूड़ाघाट-गोरखपुर की रहने वाली है बर्खास्त शिक्षिका:

फर्जी प्रमाण पत्र मिलने पर नौकरी नौकरी से बर्खास्त शिक्षिका सुमन यादव मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज रोड कूड़ाघाट गोरखपुर की रहने वाली है। बेसिक शिक्षा विभाग में उसकी नियुक्ति 19 मई-2016 को मिठौरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय विजयनगर बेलभरिया में हुई थी। स्थानांतरण के बाद उसकी तैनाती पड़री बुजुर्ग विद्यालय में कर दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें