Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsTD Vaccination Campaign Begins in Maharajganj for Class 5 and 10 Students

डिप्टी सीएमओ ने की टीडी वैक्सीनेशन की मॉनीटरिंग

Maharajganj News - महराजगंज, निज संवाददाता। जिले में गुरुवार से टीडी वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंम हुआ। इसकी

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 25 April 2025 04:29 AM
share Share
Follow Us on
डिप्टी सीएमओ ने की टीडी वैक्सीनेशन की मॉनीटरिंग

महराजगंज, निज संवाददाता। जिले में गुरुवार से टीडी वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंम हुआ। इसकी मॉनिटरिंग के लिए डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह व डॉ. अखिलेश यादव ने कंपोजिट विद्यालय चिउरहा का निरीक्षण किया। अभियान माइक्रो प्लान के तहत 10 मई तक चलाया जाएगा। जिसमें कक्षा 5वीं व 10वीं के बच्चों को टीडी का टीका लगाया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय में एएनएम नीलू यादव द्वारा अब तक चार बच्चों को टीका लगाया जा चुका था। इसके अतिरिक्त पीसी सेंटर चिउरहा में 14 बच्चों को टीडी वैक्सीन दी गई। डिप्टी सीएमओ ने एएनएम को निर्देश दिया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत बच्चों को टीडी वैक्सीन लगाई जाए। डिप्टी सीएमओ ने टीकाकरण की प्रक्रिया को आधार कार्ड से लिंक करने की भी आवश्यकता पर जोर दिया। इस दौरान शिक्षिका संध्या,आंगनबाड़ी कार्यकत्री माया व अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें