महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे के राजेंद्र नगर में एक महिला की
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे के राजेंद्र नगर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक महिला द्रौपदी पटवा के तीन बच्चे हैं। इसमे सुहानी 16 वर्ष की है, जबकि पुत्र राजवीर 12 एवं देवराज 10 वर्ष का है। मां की मौत से तीनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक के भाई सूरज पटवा निवासी सोनबरसा थाना एम्स गोरखपुर ने नौतनवा पुलिस को सूचना देकर बताया था कि उसकी बहन द्रोपदी पटवा का पति लव पटवा आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। बुधवार की रात भी उसने काफी मारपीट की। इसकी वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई और गुरुवार की दोपहर उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई सूरज पटवा का आरोप है कि उसकी बहन द्रोपदी को पीट-पीट कर मार दिया गया है। सूचना पर पहुंचे नौतनवा कस्बा चौकी प्रभारी राजकुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मृतक महिला के भाई की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।