चौड़ीकरण में डेढ़ से दो मीटर घर में घुस रही सड़क
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एनएच 730 एस महराजगंज-ठूठीबारी हाइवे चौड़ीकरण के लिए एनएचएआई के
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एनएच 730 एस महराजगंज-ठूठीबारी हाइवे चौड़ीकरण के लिए एनएचएआई के कंसलटेंट एजेंसी के कर्मियों ने बुधवार को शहर के मऊपाकड़ में सर्वे किया। बीस मीटर चौड़ी सड़क मध्य भाग से दोनों तरफ मकान व दुकानों में कहीं एक तो कहीं डेढ़ तो कहीं दो मीटर अंदर घुस रही है। सर्वे टीम सड़क के दोनों किनारे के मकानों व सड़क से मध्य भाग से दूरी का ब्योरा लेकर शाम को लौट गई। इस सर्वे से निचलौल रोड के दुकानों में कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है।
शहर के मुख्य चौराहा से लेकर ठूठीबारी बार्डर तक चालीस किमी लंबी हाइवे के निर्माण में तेजी आई है। शहर के बाहर 32 मीटर चौड़ी हाइवे बनाई जा रही है, लेकिन दुकानदारों के विरोध के चलते शहर में निचलौल रोड पर मुख्य चौराहा से लेकर मऊपाकड़ तक बीस मीटर का सर्वे किया जा रहा है। सर्वे लीडर कुनाल के नेतृत्व में कर्मियों ने बुधवार को मऊपाकड़ में फीता लेकर सड़क के मध्य भाग से दोनों तरफ मकानों की दूरी को मापा। रिपोर्ट तैयार किया। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि बीस मीटर के अंदर ही नाला बनेगा या बीस मीटर सड़क के बाद नाला बनाया जाएगा। सर्वे लीडर कुनाल का कहना है कि सड़क का सर्वे करने की जिम्मेदारी मिली थी। रिपोर्ट तैयार कर कसंलटेंट एजेंसी को सौंपी जाएगी। सड़क की चौड़ाई क्या होगी? यह एनएचएआई ही बता पाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।