Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsSugarcane Farmers Receive 35 16 Crores Payment from Siswa IPL Sugar Mill

आईपीएल ने किया 35.16 करोड़ गन्ना मूल्य का भुगतान

Maharajganj News - सिसवा आईपीएल शुगर मिल ने 26 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच गन्ना किसानों को 35.16 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। मिल ने 2 लाख 85 हजार कुंतल गन्ना खरीदा, जिसका मूल्य 10.51 करोड़ रुपये है। अधिकारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 16 Jan 2025 01:06 PM
share Share
Follow Us on

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा आईपीएल शुगर मिल द्वारा 26 दिसंबर से 8 जनवरी तक क्रय किए गए गन्ना मूल्य का 10.51 करोड़ सहित कुल गन्ना मूल्य का भुगतान 35.16 करोड़ रुपये गन्ना किसानों के खातों में भेज दिया गया है।

यूनिट हेड संदीप पंवार, विभागाध्यक्ष गन्ना धीरज सिंह व उप प्रबंधक विकेंद्र सिंह ने बताया कि मिल द्वारा 26 दिसंबर 2024 से 8 जनवरी के बीच 2 लाख 85 हज़ार कुंतल गन्ने की खरीद की गई है। जिसका लागत मूल्य 10 करोड़ 51 लाख 40 हज़ार रुपया तथा उक्त तिथि के पूर्व में खरीदे गए गन्ना मूल्य को मिलाकर कुल 35 करोड़ 16 लाख 35 हज़ार रुपए का पूर्ण भुगतान गन्ना किसानों के खातों में भेज दिया गया है।

अधिकारियों ने गन्ना किसानों से अपील किया है कि हमेशा साफ सुथरा, जड़ रहित व ताज़ा गन्ना ही मिल को आपूर्ति करें। जिससे मिल को अधिक से अधिक चीनी परता प्राप्त हो सके। मिल प्रबंधन समय-समय पर किसान भाइयों के गन्ना मूल्य का भुगतान करने के लिए कटिबद्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें