गन्ना पेराई को लेकर केन्द्र लगवाने की मांग
Maharajganj News - निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद निचलौल क्षेत्र के परेशान गन्ना किसानों ने गन्ना अलाटमेंट न
निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद निचलौल क्षेत्र के परेशान गन्ना किसानों ने गन्ना अलाटमेंट न होने के कारण वरिष्ठ किसान नेता विनोद यादव के नेतृत्व में पूर्व की भांति इस वर्ष भी पिछले साल के आपूर्ति किए गए मिलो को तत्काल गन्ना एलॉट कर क्रय केंद्र लगवाने की मांग की है। जब तक कि गडौरा चीनी मिल का मुकदमा फाइनल न हो जाए तब तक अन्य मिलों से गन्ने का उठान कराने की मांग की है। सोमवार को किसान डीएम को मांगपत्र भी देंगे।
भाठ क्षेत्र के लेदी ,रामचंद्रही,कर्महिया,शीतलापुर,गिरहिया, ढेसों,बजही,डोमा, बढ़या, गोसाईपुर,बै ठवालिया, मिश्रौलिया , बहुआर, झुलनीपुर, गुलरभार, भेडीहारी, कन्मीसवा, औरहवा आदि गांवों के किसानों का आज तक गेहूं की बुआई नहीं हो पाई है किसान पेंडी गन्ना पहले गिरा कर उसमे गेहूं की बुआई करते हैं। लगन का समय है शादी विवाह गन्ने के पैसे से ही होता है। बच्चों के पढ़ाई, बैंक का कर्ज, बीमारी, अगली फसल की तैयारी खाद बीज आदि सब गन्ने से ही होता है ऐसे में अभी तक गडौरा चीनी मिल का न चलना तथा अन्य चीनी मिल को एलॉट न करना किसानों के लिए घोर संकट हो गया है।
सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन दे कर किसान गुहार लगाएंगे। यह भी कहेंगे कि अगर तत्काल आवंटन करके गन्ना खरीद नहीं किया गया तो किसान बड़ा आंदोलन शुरू कर देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।