Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsSuccessful Conclusion of Seven-Day Vegetarian Awareness and Addiction-Free Campaign in Maharajganj

नशा से दूर रहने व पशुओं पर दया करने का दिया संदेश

Maharajganj News - महराजगंज में बाबा जयगुरुदेव के निर्देश पर सात दिवसीय शाकाहारी प्रचार नशा मुक्ति काफिला संपन्न हुआ। इस काफिले का उद्देश्य समाज को शाकाहारी जीवनशैली के प्रति जागरूक करना और नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 23 Feb 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
नशा से दूर रहने व पशुओं पर दया करने का दिया संदेश

महाराजगंज, निज संवाददाता। बाबा जयगुरुदेव के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी उमाकांत महाराज के निर्देश के क्रम में सात दिवसीय शाकाहारी प्रचार नशा मुक्ति काफिला का समापन सोनपति देवी महिला पीजी कॉलेज महराजगंज में हुआ। इस दौरान जय गुरुदेव संगत महराजगंज के संयोजक पीजी कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर बलराम भट्ट ने कहा कि बाबा जय गुरुदेव आश्रम उज्जैन की ओर से चलाए जा रहे शाकाहारी प्रचार नशा मुक्ति काफिला सफल रहा। यह काफिला महराजगंज मुख्यालय से होते हुए जयप्रकाश नगर करमहा, रामपुरवा, हनुमानगढ़, तरकुलवा, पिपरदेउरारा, केएमसी हॉस्पिटल, सुकठिया होते हुए सोनपति महिला महाविद्यालय में पहुंची जहां समापन हुआ।

महामंत्री जय गुरुदेव संगत महाराजगंज छेदी प्रसाद चौधरी ने कहा कि महराजगंज में बाबा के निर्देश के क्रम में यह काफिला सात दिन चलाया गया। इस कबीले के माध्यम से समाज के लोगों को शाकाहारी के प्रति जागरूक किया गया तथा पशुओं पर दया करने की अपील की गई।

जय गुरुदेव संगत महराजगंज के अध्यक्ष रामाज्ञा वर्मा ने कहा कि इस साथ दिवसी काफिले में विभिन्न तारों के साथ जैसे हाथ जोड़कर विनय हमारी तजो नशा बानो शाकाहारी, छोड़ो व्यभिचार वनों ब्रह्मचारी, सतयुग लाने की तैयारी, सहित अनेक प्रकार के नारे लगाए गए। इस दौरान जगदीश चौधरी, सूर्यबली गुप्ता, त्रिभुवन नाथ वर्मा, सूर्यनारायण मौर्य, रामास्त्र देवशरण वर्मा, श्रीकांत, कृष्णा, बैजनाथ वर्मा, दालसिंगार यादव काशी सिंह प्रमोद सिंह आडिट मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें