Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsSuccessful Blood Donation Camp Organized by Rotary Club Nichlaul in Siswa

रोटरी क्लब के शिविर में महादान के भागी बने 32 रक्तदाता

Maharajganj News - महराजगंज के सिसवा में रोटरी क्लब निचलौल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 32 लोगों ने रक्तदान किया। क्लब के अध्यक्ष कैप्टन मानवेंद्र सिंह ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। रक्तदाताओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 20 Jan 2025 10:38 AM
share Share
Follow Us on
रोटरी क्लब के शिविर में महादान के भागी बने 32 रक्तदाता

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। रोटरी क्लब निचलौल की ओर से सिसवा के केडिया भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया। शिविर में नगरपालिका के 32 लोग रक्तदान कर महादान के भागी बने। रक्तदान के बाद रक्तदाताओं ने लोगों से रक्तदान की अपील की।

शिविर का शुभारंभ क्लब के अध्यक्ष कैप्टन मानवेंद्र सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान किसी एक व्यक्ति की जान को तो बचाता ही है, बल्कि कुछ व्यक्ति के जीवन से जुड़े परिजनों की आशाओं को भी जीवित रखता है। इसके बाद जिला चिकित्सालय महराजगंज के चिकित्साधिकारी डॉ. अनिकेत रंजन, फार्मासिस्ट आनंद पटेल, लैब टेक्नीशियन बलवंत चौधरी, उपचारिका नीलम शर्मा की संयुक्त टीम द्वारा रजिस्ट्रेशन कराए लोगों के स्वास्थ्य की जांच किया गया। जांच के उपरांत संजय गुप्ता, मानवेंद्र सिंह, केएम सिंह, गोविंद चौरसिया, सुनील केसरी, शशि प्रजापति, अशोक पांडेय, पंकज सिंह, शरद पांडेय, रमेश पांडेय, शिवम कुमार, विकास चौरसिया, कौशलेंद्र सिंह, कृष्णा जायसवाल, इश्तेखार अली सहित 32 लोगों ने बारी-बारी से रक्तदान किया। क्लब के सचिव अरूण पांडेय व डॉ. पंकज तिवारी ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सोमनाथ चौरसिया, ओएफ जोसफ, अरुण पांडेय, डॉ. पंकज तिवारी, अमित अंजन, कृष्णमुरारी सिंह, मुकेश जायसवाल, संजय जायसवाल, विवेक चौरसिया, राजेंद्र केसरी आदि रोटेरियन मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें