योग्यता आधारित परीक्षा में सफल हुए मेधावी
Maharajganj News - महराजगंज में राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित परीक्षा में जिले के मेधावियों ने उत्कृष्टता दिखाई है। पनियरा क्षेत्र की छात्राएं प्रीति यादव और लाडली यादव ने क्रमशः 25वां और 24वां स्थान प्राप्त किया।...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित परीक्षा में जिले के मेधावियों ने भी सफलता का झंडा गाड़ा है। पनियरा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार व सदर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र ने सफल होकर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया है। इसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार की छात्रा पराग यादव की बेटी प्रीति यादव व शंभू शरण यादव की बेटी लाडली यादव सफल हुई हैं। प्रीति को 25वां व लाडली को 24वां स्थान मिला है। इन बेटियों की सफलता पर प्रधानाध्यापक प्रमोद पटेल, कैलाश गुप्ता, संदीप शर्मा,बबिता साहनी ने उनका मुंह मीठा कराकर बधाई दी। कैलाश गुप्ता ने बताया कि सफल छात्राओं को इंटर तक की पढ़ाई तक हर माह एक हजार रूपये पुरस्कार मिलता रहेगा। वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज सदर के विनोद के पुत्र विशाल व अखंड कुमार गुप्ता ने भी सफल होकर नाम रोशन किया है। बच्चों की इन सफलता पर प्रधानाध्यापक बैजनाथ सिंह व शिक्षकों ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।