समारोह आयोजित कर मेधावियों को किया गया पुरस्कृत
Maharajganj News - पनियरा स्थित रामकुमार इंटर कॉलेज में एक समारोह में मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वेदप्रकाश शुक्ल ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा स्थित रामकुमार इंटर कॉलेज में एक समारोह आयोजित कर कालेज के हाईस्कूल व इंटर के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख पनियरा वेदप्रकाश शुक्ल ने बच्चों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। पुरस्कृत इंटर के छात्रों में विवेक वर्मा, गजानंद चौरसिया, अंशिका, रवि पासवान, सतीश, अनामिका, विनय, मनीष सिंह, अंजली गुप्ता, दीपू, ममता, विश्वदीप कूमार व हाई स्कूल के सतीश प्रजापति, हर्ष, दिव्या सिंह, निशा विश्वकर्मा, अरमान हसन खान, नंदिनी, रागिनी कन्नौजिया,आमनी राय, आयुष गुप्ता, खुशी व रिमझिम जायसवाल शामिल रहे।
प्रबंधक विकेंद्र सिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर पूर्व प्रमुख जयनाथ सिंह, राजेश पाल, दिलीप राय, आद्या गुप्ता, केदार यादव, हृदेश सिंह, कृष्णा, साबित, रविन्द्र, अनूप, मोनिका, प्रियंका, अवधेश, रिंकू, मिथिलेश आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।