दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़ा गया, ऐसे हुई पहचान
महराजगंज में बोर्ड परीक्षा के पहले दिन ही एक जालसाज पकड़ा गया। हाईस्कूल हिन्दी की परीक्षा में यह दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था। शक होने पर केन्द्र व्यवस्थापक ने प्रवेश पत्र का मिलान करते हुए उसे...
महराजगंज में बोर्ड परीक्षा के पहले दिन ही एक जालसाज पकड़ा गया। हाईस्कूल हिन्दी की परीक्षा में यह दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था। शक होने पर केन्द्र व्यवस्थापक ने प्रवेश पत्र का मिलान करते हुए उसे पकड़ लिया। खलीलाबाद के इस युवक को गिरफ्त में लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
रामकुमार इंटर कालेज पनियरा में मंगलवार की सुबह की पाली में हाईस्कूल हिन्दी की परीक्षा चल रही थी। इस केन्द्र पर रामसुमेर मुराती देवी इंटर कालेज भवानीपुर का सेंटर आया है। परीक्षा के दौरान शक होने पर केन्द्र व्यवस्थापक विकेन्द्र सिंह ने रामकेश प्रजापति नामक परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र की जांच की तो उसकी जगह दूसरा परीक्षा में बैठा मिला। पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम शैलेष कुमार निवासी एकमा, खलीलाबाद-संतकबीरनगर बताया। केन्द्र व्यवस्थापक की तहरीर पर पुलिस ने पकड़े गए शैलेष के खिलाफ भादवि की धारा 419, 420 और 6/10 परीक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पकड़े गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।
केन्द्र व्यवस्थापक की तहरीर पर दूसरे की जगह परीक्षा देने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ चल रही है।
दिलीप शुक्ला, एसओ-पनियरा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।