Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsStrict Action Against Non-Compliant Doctors in E-Sanjeevani Service Salary Disruption Ahead

ई-संजीवनी सेवा का लाभ नहीं दे रहे दो दर्जन डॉक्टरों पर कार्रवाई की तलवार

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। शासन ई संजीवनी सेवा को लेकर सख्त हो गया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 6 March 2025 12:10 PM
share Share
Follow Us on
ई-संजीवनी सेवा का लाभ नहीं दे रहे दो दर्जन डॉक्टरों पर कार्रवाई की तलवार

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। शासन ई संजीवनी सेवा को लेकर सख्त हो गया है। इसका लाभ नहीं दे रहे डॉक्टरों पर कार्रवाई तय है। मार्च में लक्ष्य पूरा नहीं होने पर संबंधित डॉक्टर का वेतन बाधित होगा। दो दर्जन डॉक्टर इसके दायरे में आ रहे हैं।

गांव के लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श व दवा लेने के लिए हेल्थ वेलनेस सेंटर संचालित हैं। सेंटर पर सीएचओ की तैनाती हैं। सीएचओ मरीज का स्क्रीनिंग कर संबंधित डॉक्टर से ऑनलाइन परामर्श दिलाने का कार्य करती हैं। इसके लिए डॉक्टर ई-संजीवनी सेवा से जुड़े रहते हैं। ई-संजीवनी सेवा का लाभ देने के लिए शासन ने जिला अस्पताल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात डॉक्टर को पासवर्ड जारी किया है। लेकिन इसमें दो दर्जन से अधिक डॉक्टर ऑनलाइन मरीजों का इलाज नहीं कर रहे हैं।

हर माह 200 मरीजों को ई-संजीवनी सेवा का देने का है लक्ष्य

जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी और पीएचसी पर तैनात डॉक्टर को हर दिन कम से कम दस और माह में 200 मरीजों को ई-संजीवनी सेवा का लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

जिले में संचालित हैं 192 हेल्थ वेलनेस सेंटर

गांव के लोगों को त्वरित व बेहतर इलाज देने के लिए 192 हेल्थ वेलनेस सेंटर संचालित हैं। इन हर सेंटर पर एक-एक सीएचओ की तैनाती है। सेंटर पर पहुंचने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग कर सीएचओ संबंधित बीमारी के डॉक्टर से ऑनलाइन परामर्श दिलाती हैं।

ई-संजीवनी सेवा का लाभ देने के लिए हर डॉक्टर को लक्ष्य दिया गया है। लेकिन इसमें दो दर्जन डॉक्टर लक्ष्य से पीछे चल रहे हैं। समीक्षा में मामला सामने आया है। मार्च में लक्ष्य पूरा नहीं होने पर इन डॉक्टरों का वेतन बाधित हो जाएगा।

डॉ. श्रीकांत शुक्ला, सीएमओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें