Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsStray Dog Menace in Nautanwa Residents Demand Action

कुत्तों के आतंक से लोग बेहाल, खतरनाक बने

Maharajganj News - भगवानपुर, हिन्दुस्तान संवाद।नौतनवा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में इस समय आवारा कुत्तों का आतंक हो गया है। रतनपुर गांव में बुधवार को तीन मासूमों सहित चा

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 18 Jan 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on

भगवानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में इस समय आवारा कुत्तों का आतंक हो गया है। रतनपुर गांव में बुधवार को तीन मासूमों सहित चार को जख्मी करने वाले कुत्ते कहीं भी लोगों को अकेले देख दौड़ा ले रहे हैं। क्षेत्र के पेड़ारी चौराहे के पास सड़क पर गुरुवार को कुत्तों ने कई लोगों को दौड़ा लिया। चलती बाइक पर कुत्तों के दौड़ाने से लोग गिर भी जा रहे हैं।

नौतनवा ब्लाक के रतनपुर, मोतीपुर, खानडीह, गंगापुर, विशेषर टोला, हरलालगढ़, निपनिया, बिषखोप, जिगिना, कोहड़वल, परसा सुमाली, रेहरा, बड़हरा, भगवानपुर, अहिरौली, महदेइया, पेड़ारी, सेखुआनी आदि गांवों में कुत्तों की भरमार हो गई है। लावारिस कुत्ते एक झुण्ड में गांव, सड़क व सीवान में घूमते हैं और मौका देखकर बकरियों व आने जाने वाले राहगीरों पर हमला बोल कर घायल कर दे रहे हैं। क्षेत्र के रामप्रकाश वरूण, बाबूलाल यादव, शम्भू साहनी, संजय यादव, महबूब अली, गतिराम साहनी, श्याम देव चौधरी, रामबचन यादव, शरीफ खान, राज अग्रहरि, शमशाद खान आदि ने आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें