Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजSSB Conducts Career Counseling at Nautanwa College Led by Commandant Jagdish Prasad Dhabai

एसएसबी ने छात्रों का कॅरियर काउंसिलिंग किया

महराजगंज सशस्त्र सीमा बल की 66 वीं वाहिनी ने नौतनवा इंटर कालेज में करियर काउंसिलिंग का आयोजन किया। कमांडेंट जगदीश प्रसाद धाबाई ने छात्रों को बल में भर्ती और स्किल विकास की जानकारी दी। छात्रों को खेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 19 Sep 2024 04:23 AM
share Share

हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज सशस्त्र सीमा बल 66 वीं वाहिनी के दोमुहानघाट क्षेत्र के नौतनवा इंटर कालेज नौतनवा परिसर में एसएसबी की ओर कॅरियर काउंसिलिंग किया गया। इसका नेतृत्व कमांडेंट जगदीश प्रसाद धाबाई ने किया।

कमांडेंट जगदीश प्रसाद धाबाई ने बताया कि नौतनवा इंटर कालेज नौतनवा परिसर में एनसीसी कैडेट्स के साथ कैरियर कांसिलिंग की क्लास के माध्यम से बल में भर्ती होने से संबंधित जानकारी के साथ छात्रों की स्किल व हाबी को पहचान कर उसको विकसित करने व गणित के त्वरित ट्रिक की जानकारी दी गई। इसके साथ ही छात्रों को खेल व व्यायाम में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया गया। जिससे उनका मानसिक व शारीरिक विकास हो सके। इस मौके पर उप कमांडेंट प्रभाकर चतुर्वेदी,नौतनवा इंटर कालेज के एनसीसी मेजर जगदीश यादव, रविन्द्र चौधरी, मुखलाल गुप्ता, अशोक वर्मा, कमलेश चौहान, मनोज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख