प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को किया गया सम्मानित
नौतनवा के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शनिवार को भाषण और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। नपा अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं को उनके प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र दिए...
नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा कस्बे में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शनिवार को भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नपा अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने किया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नपा अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि विकसित भारत 2047 सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कस्बे में लगातार कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने आज निबंध और भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर बेहतर प्रदर्शन किया है।
प्रतियोगिताओं के जरिए विद्यार्थियों को आत्मविश्वास बढ़ता है और आगे चलकर बेहतर करने की कोशिश होती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल की प्रधानाचार्या सुलेखा तिवारी, सभासद अनिल जायसवाल, अमित यादव, राहुल दूबे, सुरेन्द्र बहादुर जायसवाल सहित बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।