आय-व्यय को लेकर लामबंद हुए सभासद, ईओ से मांगा जवाब
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोनौली नगर पंचायत में दूसरे कार्य काल में आय और
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोनौली नगर पंचायत में दूसरे कार्य काल में आय और व्यय को लेकर नगर के सभासद लामबंद हो गए हैं। सभी 14 वार्डो के सभासदों ने ईओ पत्रक सौंपकर योजनाओं की जानकारी मांगी है।
सभासदों ने नगर पंचायत के दूसरे कार्यकाल के नगर पंचायत सोनौली के आय-व्यय की जानकारी मांगी। ईओ से पूछा कि कुल कितना धन नगर पंचायत सोनौली के पक्ष में निर्गत हुआ और कुल कितनी धनराशि किन किन योजनाओं में खर्च की गई। जो पुराने कार्यकाल का धन नगर पंचायत सोनौली में मौजूद था इस सभी का लिखित रूप से जानकारी मांगी है। सभासदों का कहना है कि अगर जानकारी नहीं मिली तो वे धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर राजमती देवी, भानमती देवी, रीना देवी, सागर धवल, कमरुद्दीन, मीना देवी, विनय यादव, राधेश्याम यादव, करम हुसैन, राजकुमार नायक, शबनम खातून, राबिया खातून, प्रदीप नायक, निजामुद्दीन मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।