Soil Testing Initiative for Kharif Season Farmers Can Test Soil for Just 56 किसान सिर्फ 56 रुपये में करा सकेंगे अपनी मिट्टी की जांच, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsSoil Testing Initiative for Kharif Season Farmers Can Test Soil for Just 56

किसान सिर्फ 56 रुपये में करा सकेंगे अपनी मिट्टी की जांच

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आगामी खरीफ सीजन में धान की होने वाली खेती को

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 2 April 2025 07:57 AM
share Share
Follow Us on
किसान सिर्फ 56 रुपये में करा सकेंगे अपनी मिट्टी की जांच

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आगामी खरीफ सीजन में धान की होने वाली खेती को देखते हुए मिट्टी की जांच कराने के लिए कृषि विभाग ने पहल की है। शुल्क निर्धारित कर अधिक से अधिक किसानों को अपने खेतों की मिट्टी जांच कराने का सुझाव दिया है। जिले के किसान सिर्फ 56 रुपये में अपनी मिट्टी की जांच करा सकते हैं।

करीब पांच लाख किसानों के खेत की मिट्टी जांचने के लिए सुकठिया स्थित उप निदेशक कृषि कार्यालय में लैब स्थापित किया गया है। लैब उप निदेशक कृषि कार्यालय के ऊपरी तल पर है। ऐसे में किसान मिट्टी का पीएच मान, पोटास, नाइट्रोजन व फास्फोरस तत्व की जांच करा सकते हैं। उप कृषि निदेशक वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि गेहूं की कटाई के बाद कृषि विभाग के लैब में पोटास, नाइट्रोजन व फास्फोरस की जांच हो सकेगी। इसके लिए किसानों को केवल 56 रुपये देना पड़ेगा।

अऩ्य तत्वों की जांच गोरखपुर से करानी होगी

कृषि विभाग की लैब में मिट्टी में जिंक, सल्फर, कापर, आयरन, बोरान, मैगनीज, क्लोरिन, कैलेशियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम जैसे सुक्ष्म तत्व मृदा परीक्षण के लिए करीब पचास लाख रूपये का यंत्र लगा हुआ है। बताया जाता है कि इस यंत्रों को चलाने के लिए एयर कंडीशन कमरा की जरूरत है। पर यह सुविधा न होने से यंत्र बंद ही रहता है। जिससे सूक्ष्म तत्वों की जांच के लिए नमूने गोरखपुर के प्रयोगशाला में भेजा जाता है। जहां से जांच की रिपोर्ट आने में कई महीने लग जाती है।

12 हजार किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी

उप कृषि निदेशक वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिले के 12 हजार किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किया गया है। मिट्टी में अन्य तत्वों की जांच काफी महंगा है। ऐसे में अधिकतर किसान मिट्टी की जांच के लिए आगे नहीं आते हैं। मृदा स्वास्थ्य कार्ड वाले किसानों को भी निर्धारित शुल्क देना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।