स्मार्ट मीटर से ऑटो मोड में सोलर व इलेक्ट्रिक से होगी बिजली आपूर्ति
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को सोलर पैनल के लिए
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को सोलर पैनल के लिए अलग से मीटर नहीं लगाना पड़ेगा। स्मार्ट मीटर से ऑटो मोड में सोलर व इलेक्ट्रिक बिजली आपूर्ति होगी। सोलर पैनल से बिजली आपूर्ति होती ही मीटर से अपने ऑप ठप हो जाएगी पॉवर हाउस की बिजली। शाम ढ़लते ही सोलर पैनल की बिजली ठप होने के साथ ही ग्रीड की बिजली मीटर से घर में शुरू हो जाएगी।
बिजली कनेक्शन रहने पर ही उपभोक्ताओं को सोलर पैनल लगवा सकते हैं। लेकिन घर में इलेक्ट्रिक मीटर होने पर सोलर पैनल लगने के बाद उपभोक्ताओं को अलग से इसके लिए सोलर मीटर लगवाना पड़ेगा। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए शासन ने हर उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट बिजली मीटर लगाने जा रही है। स्मार्ट बिजली मीटर लग जाने के बाद उपभोक्ता को सोलर पैनल के लिए अलग से मीटर नही लगाना पड़ेगा। स्मार्ट मीटर ग्रीड और सोलर पैनल से लाइन से ऑटो मोड में जाएगा अर्थात शाम होते ही उपभोक्ता के घर में स्मार्ट मीटर के माध्यम से पॉवर हाउस की बिजली शुरू हो जाएगी। दिन निकलते ही पॉवर हाउस की बिजली कट होने के साथ ही ऑटोमेटिक सोलर पैनल से बिजली आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
स्मार्ट मीटर दिन में सोलर व रात में पॉवर हाउस की बिजली करेगा सप्लाई
सूर्य की रोशनी आते ही सोलर से बिजली आपूर्ति शुरू हो जाएगी। ऐसे में स्मार्ट मीटर ग्रीड से आने वाली बिजली को कट कर सोलर पैनल की बिजली आपूर्ति बताएगा।
स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं को सोलर पैनल के लिए अलग से मीटर नहीं लगाना पड़ेगा। खपत से अधिक सोलर बिजली होने पर उपभोक्ताओं की बिजली बिल मीटर से ही ऑटोमेटिक कम हो जाएगा। हर उपभोक्ताओं को स्मार्ट बिजली मीटर लगवा लेना चाहिए। इससे विभाग के साथ ही उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।
इंजी. वाईपी सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल महराजगंज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।