Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsSevere Injury at Gadoura Sugar Mill Worker Loses Three Fingers

बगास खींचने वाले चेन में फंसा पंजा, मजदूर की तीन अंगुली कटी

Maharajganj News - गड़ौरा चीनी मिल में एक मजदूर का पंजा बगास खींचने वाली मशीन की चेन में फंस गया, जिससे उसकी तीन अंगुली कट गई। मजदूर की गंभीर हालत है और उसे इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया। यूनियन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 4 May 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
बगास खींचने वाले चेन में फंसा पंजा, मजदूर की तीन अंगुली कटी

ठूठीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। गड़ौरा चीनी मिल में कार्यरत एक मजदूर का पंजा बगास खींचने वाली मशीन की चेन में फंस गया। इस हादसे में मजदूर की तीन अंगुली बुरी तरह कट गई है। मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल को मिल कर्मियों के सहयोग से इलाज के लिए सीएचसी निचलौल लाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देख उसे गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। पूर्वांचल चीनी मिल मजदूर यूनियन के अध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा ने बताया कि राजू यादव पुत्र अयोध्या यादव निवासी खैरहिया शुक्ला, थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर 2024 दिसंबर से जेएचवी शुगर मिल में ब्वॉयलर सेकेंड फीटर के पद पर कार्यरत है।

रोज की तरह दो मई को भी ड्यूटी गया था। सुबह करीब नौ बजकर 50 मिनट पर ब्वॉयलर का चेन खोल रहा था कि अचानक उसका पंजा चेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी तीन अंगुली गंभीर रूप से कट गई है। इससे वह जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगा। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे मिल कर्मियों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। यूनियन के अध्यक्ष ने बताया कि मिल के किसी श्रमिक का बीमा नहीं कराया गया है, ना ही सुविधा और सुरक्षा का कोई उचित प्रबंध है। घटना की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें